- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 16 साल की एक्ट्रेस पर आया था शाहिद कपूर के पापा का दिल, महज 9 साल में ही टूट गई थी मैरिड लाइफ
16 साल की एक्ट्रेस पर आया था शाहिद कपूर के पापा का दिल, महज 9 साल में ही टूट गई थी मैरिड लाइफ
मुंबई. अपने संजीदा अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले भारत के जानेमाने थियेटर आर्टिस्ट, टीवी और फिल्म एक्टर पंकज कपूर 66 साल के हो गए हैं। 29 मई, 1954 को पंजाब के लुधियाना में जन्मे पंकज ने जहां करमचंद, नीम का पेड़ और ऑफिस ऑफिस सहित कई टीवी शोज में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तो वहीं, जाने भी दो यारों, मंडी, गांधी, खामोश, आघात, रोजा, ब्लू अम्ब्रेला, मकबूल, दस और हल्ला बोल जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी। जन्मदिन के मौके पर पंकज के जुड़ी कुछ बातें शेयर कर रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
पंकज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की थी। पहली शादी 1975 में नीलिमा अजीम से की थी। 21 साल के पंकज का दिल 16 साल की नीलिमा पर आ गया था। दोनों शादी की और कपल का एक बेटा शाहिद कपूर हैं। शाहिद अपने पिता के काफी करीब हैं।
ये भी पढ़ें: जब अमृता सिंह का रोमांटिक अंदाज देख खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाए सैफ, सरेआम पत्नी को किया था Kiss
नीलीमा और पंकज 1984 में अलग हो गए थे। पिंकविला से बातचीत में नीलिमा ने कहा था- 'मैं ये कहना चाहती हूं कि अलग होने का फैसला मेरा नहीं था। ये एक सच्चाई थी। वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए थे। ये बात पचा पाना मेरे लए काफी मुश्किल था।'
नीलिमा से अलग होने के बाद पंकज ने सुप्रिया पाठक से शादी की थी। सुप्रिया और पंकज कपूर के दो बच्चे हैं। सुप्रिया और पंकज कपूर की पहली मुलाकात 1986 में हुई थी।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1982 में श्याम बेनेगल की फिल्म आरोहन से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। पंकज स्कूल और कॉलेज के दौरान थिएटर में काफी एक्टिव थे। पंकज पढ़ाई में काफी अच्छे थे और 1973 में इंजीनियरिंग के एग्जाम में उन्होंने टॉप किया था।
फिल्मों के साथ वे परिवार का ध्यान भी बहुत अच्छे से रखते हैं। शाहिद भी अपने पिता से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद को अपने पिता का गुस्सा करना बिल्कुल नहीं पसंद।
अपनी पूरी फैमिली के साथ पंकज कपूर।