- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 25 साल की इस नेपाली एक्ट्रेस के आगे पानी भरती हैं बॉलीवुड की हसीनाएं, लुक से फिटनेस तक हर चीज में देती है मात
25 साल की इस नेपाली एक्ट्रेस के आगे पानी भरती हैं बॉलीवुड की हसीनाएं, लुक से फिटनेस तक हर चीज में देती है मात
मुंबई। बॉलीवुड में यूं तो नेपाल से कई कलाकार हैं, लेकिन ज्यादातर लोग मनीषा कोईराला के बारे में ही जानते हैं। वैसे, मनीषा के अलावा इन दिनों नेपाल की एक और एक्ट्रेस कम मॉडल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जी हां, इस एक्ट्रेस का नाम अदिति बुधाथोकी (Aditi Budhathoki) है। नेपाली एक्ट्रेस अदिति के फिगर और उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। बता दें कि मॉडल से एक्ट्रेस बनीं अदिति अपनी नेचुरल ब्यूटी, लुक्स, स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस की वजह से काफी पॉपुलर हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सोशल मीडिया पर अदिति की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है। अदिति के इंस्टाग्राम पर इस समय 1.5 मिलियन (15 लाख) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
अदिति का जन्म नेपाल के दमक शहर में 28 जून 1996 को हुआ। इसके बाद मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाने के लिए अदिति नेपाल से मुंबई शिफ्ट हो गईं।
अदिति ने करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म 'Kri' से की थी। अदिति अब तक कई हिंदी और पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं।
अदिति हाल ही में मिलिंद गाबा के वीडियो एलबम 'मैं तेरी हो गई' में नजर आई थीं। इसके अलावा वो दर्शन रावल के एलबम 'हवा बनके' में भी काम कर चुकी हैं।
अदिति सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं। उनका इंस्टाग्राम बिकिनी फोटोज से भरा हुआ है। अदिति बुधाथोकी अब तक कई मैगजीन की कवर गर्ल रह चुकी हैं।
अदिति बुधाथोकी बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हैं, जिससे उनके लुक्स और फिगर की तुलना लोग कई बार दिशा पाटनी से करते हैं। फोटोज में कई बार अदिति और दिशा का लुक काफी हद तक मैच करता है।
अदिति मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ एक फैशन ब्लॉगर भी हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस फैंस को बेहद पसंद आता है। बता दें कि अदिति प्योर वेजिटेरियन हैं।
अदिति पिछले काफी समय से मुंबई में ही रहती हैं और यहां बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। 25 साल की अदिति अपने लुक्स के साथ ही साथ बेहतरीन फिटनेस के लिए भी मशहूर हैं।
बता दें कि लुक, स्टाइल, ड्रेसिंग सेंस और फिटनेस के मामले में अदिति बॉलीवुड की अच्छी-अच्छी हीरोइनों को भी टक्कर देती हैं।