- Home
- Entertainment
- Bollywood
- celebrity spotted: पति संग डिनर डेट पर पहुंची Neha Dhupia,बढ़ा हुआ पेट और चेहरे पर साफ दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
celebrity spotted: पति संग डिनर डेट पर पहुंची Neha Dhupia,बढ़ा हुआ पेट और चेहरे पर साफ दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी के आखिरी कुछ हफ्तों को एन्जॉय कर रही है और जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इसी बीच वह अपने पति अंदग बेदी (Angad Bedi) के साथ डिनर डेट पर पहुंची। इस दौरान अंगद नेहा को संभालते नजर आए और नेहा ने भी मास्क हटाकर कुछ बेहतरीन फोटोज क्लिक करवाई। नेहा की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें आने वाले बच्चे के लिए पहले से ही बधाइयां दे रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, मॉम टू बी का ये कूल अंदाज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इस समय वह अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट महीने में है और कभी भी उनके घर नन्हें मेहमान की किलकारी सुनाई दे सकती है। इस बीच वह और उनके पति एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए मुंबई में ब्रांदा के जोशी हाउस पहुंचे।
नेहा के चेहरे पर खुशी और प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ है और वह काफी सुंदर लग रही है। नेहा ने अपने डेट नाइट पर एक आरामदायक प्रिंटेड कफ्तान पहना हुआ है। नो मेकअप लुक और शॉर्ट स्ट्रेट हेयर में वह काफी कूल लग रही हैं। उन्होंने शोल्डर बैग और आरामदायक फुटवियर के साथ लुक को पूरा किया।
वहीं, उनके हसबैंड और बॉलीवुड एक्टर अंगद हमेशा की तरह काफी हैंडसम और फिट नजर आ रहे हैं। उन्होंने डेनिम के साथ एक राउंड नेक ब्लू टी-शर्ट पहनी है। साथ ही कूल कैप और सफेद स्नीकर्स के साथ लुक को कम्पलीट किया है।
अंगद और नेहा दोनों इस दौरान ब्लैक कलर का मास्क पहने नजर आए, लेकिन फोटोज क्लिक करवाने के लिए उन्होंने मास्क को हटाया और एक-दूसरे के साथ पोज दिया।
अपने बिंदाज अंदाज को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली नेहा धूपिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी गोद भराई की कई सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वह पर्पल कलर की ड्रेस पहने बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।
मिस इंडिया रह चुकीं नेहा धूपिया ने 10 मई 2018 को अंगद बेदी से शादी कर ली थी और इसी साल उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। कहा जाता है कि वे शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी।
बता दें कि नेहा शादी के बाद से फिल्मों से दूर है। हालांकि, वह एम टीवी के फेमस शो रोडीज में जज की भूमिका निभाती हैं। उन्होंने 2002 में फैमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था और 2003 में बॉलीवुड में एंट्री की थी। नेहा क्या कूल हैं हम, शूटआउट एट लोखंडवाला, दस कहानियां, चुप चुप के, मिथ्या, महारथी, सिंह इज किंग और तुम्हारी सुलु जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- रुबीना दिलैक से हिना खान, जब बिकिनी में बेहद हॉट अवतार में नजर आईं ये 10 Bigg Boss कंटेस्टेंट्स
सिगरेट फूंकने और बोल्डनेस दिखाने में पीछे नहीं 'इश्कबाज' बहू, अपनी अदाओं से घायल करने में है माहिर