- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 5 PHOTOS: जानिए दुल्हन के लिबास में किस स्टेज पर पहुंचीं मृणाल ठाकुर, ग्लिटरी गाउन में चमकीं डायना पेंटी
5 PHOTOS: जानिए दुल्हन के लिबास में किस स्टेज पर पहुंचीं मृणाल ठाकुर, ग्लिटरी गाउन में चमकीं डायना पेंटी
एंटरटेनमेंट डेस्क. Lakme Fashion Week 2022 Day 1: देश के सबसे फेमस फैशन शो लेक्मे फैशन वीक 2022 (Lakme Fashion Week 2022) की शुरुआत हो चुकी है। 12 से 16 अक्टूबर तक पांच दिन चलने वाले इस शो में कई जाने-माने फैशन डिजाइनर्स अपनी डिजाइंस शोकेस करेंगे। इवेंट में शांतनु और निखिल, अंजू मोदी , गौरी और नैनका, अमित अग्रवाल, गौरव गुप्ता और नचिकेत बर्वे जैसे मशहूर डिजाइनर्स के लिए जाने-माने एक्टर्स और एक्ट्रेसेस रैंप पर वॉक करते नजर आएंगे। शो के पहले दिन दो शो हुए जिनमें मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और डायना पेंटी (Diana Penty) शो स्टॉपर रहीं। देखें इस फैशन से सामने आई तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
करवा चौथ से एक दिन पहले शुरू हुए इस शो में मृणाल ठाकुर रैंप पर दुल्हन के लिबास में पहुंचीं। गुलाब की पंखुड़ियों से सजे इस आउटफिट में उन्हें देखकर सभी उनके दीवाने हो गए।
मृणाल का यह लग्जरी ब्राइडल वियर ब्रैंड Mishru का था। मृणाल इस शो में Mishru की शो स्टॉपर थीं। उनके लहंगे के साथ-साथ उनके चोकर सेट ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया।
वहीं रैंप पर ग्लिटरी गाउन में उतरी डायना पेंटी ने पूरे शो में अपनी चमक बिखेर दी। इस बैकलेस गाउन के साथ उन्होंने हाई हील्स पेयर कीं।
डायना ने यहां फैशन डिजाइनर पल्लवी मोहन के लिए रैंप वॉक किया। उनके इस शो का नाम 'Not so serious' था। वे उनकी शो स्टॉपर रहीं।
इस मौके पर 'कसम से' और 'प्यार में ट्विस्ट' जैसे शोज में नजर आईं एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा भी दर्शकों के साथ बैठी नजर आईं। बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी Lakme fashion week की शानदार शुरुआत हो चुकी है। इस शो का दर्शकों को साल भर इंतजार रहता है क्योंकि इस दौरान रैंप पर एक्ट्रेसेस के एक से बढ़कर एक लुक्स देखने को मिलते हैं। वहीं फैशन डिजाइनर के लिए यह एक बिग शाउट आउट इवेंट होता है और बडिंग फैशन डिजाइनर्स को यहां काफी कुछ सीखने को मिलता है।
और पढ़ें...
BIGG BOSS 16: सेट से लीक हुआ शालीन भनोट का बदतमीजी भरा वीडियो, MBBS डॉक्टर का इस तरह किया अपमान