- Home
- Entertainment
- Bollywood
- खुले बाल और ब्लू ड्रेस में दिखी TV की नागिन तो पत्नी रुबीना को डराते नजर आए अभिनव, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट
खुले बाल और ब्लू ड्रेस में दिखी TV की नागिन तो पत्नी रुबीना को डराते नजर आए अभिनव, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट
मुंबई। टीवी की नागिन यानी मौनी रॉय (Mouni Roy) शुक्रवार को अंधेरी स्थित टी-सीरिज के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान मौनी नेवी ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आईं। मौनी खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं बिग बॉस सीजन 14 की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) पति अभिनव शुक्ला के साथ नजर आईं। दरअसल, रुबीना गार्डन में बैठी हैं, जहां पीछे से उनके पति अभिनव उन्हें आकर डराने की कोशिश करते हैं। इस दौरान रुबीना के एक्सप्रेशन देखने लायक थे। इनके अलावा भी मुंबई की अलग-अलग जगहों पर कई बॉलीवुड सेलेब्स स्पॉट हुए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अंधेरी स्थित टी-सीरिज के ऑफिस के बाहर कुछ इस अंदाज में नजर आईं मौनी रॉय। दूसरी ओर पत्नी रुबीना दिलैक को डराने की कोशिश करते अभिनव शुक्ला।
मलाइका अरोड़ा बांद्रा में अपनी योगा क्लास के बाहर नजर आईं।
रकुलप्रीत सिंह बांद्रा में योगा क्लास के बाहर नजर आईं।
अनन्या पांडे शुक्रवार सुबह बांद्रा में योगा क्लस के बाहर स्पॉट की गईं।
दोपहर में अनन्या पांडे खार स्थित धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुईं।
कियारा आडवाणी शुक्रवार शाम को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट हुईं।
मुंबई एयरपोर्ट के बाहर कुछ इस अंदाज में नजर आईं दीया मिर्जा। दीया ने पिछले महीने ही बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की है।
एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया।
प्रभास को मुंबई में स्पॉट किया गया। हालांकि वो कार से उतरते ही छुपते-छुपाते निकल गए।
एक्टर रजनीश दुग्गल को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया।