- Home
- Entertainment
- Bollywood
- खानों पर भारी पड़े छोटे स्टार्स, ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्मों में सलमान, SRK की एक भी नहीं
खानों पर भारी पड़े छोटे स्टार्स, ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्मों में सलमान, SRK की एक भी नहीं
मुंबई। साल 2019 खत्म होने में अब सिर्फ 11 दिन बचे हैं। इस साल बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में आईं। हालांकि 2019 छोटे बजट की कामयाब फिल्मों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। प्रॉफिट के लिहाज से देखें तो इस साल टॉप-10 में छोटे बजट की 7 ऐसी फिल्में हैं, जिनका मुनाफा काफी शानदार रहा। इन फिल्मों का बजट 40 करोड़ से भी कम है। इनमें उरी, ड्रीमगर्ल, बदला, लुकाछुपी, ताशकंद फाइल्स, बाला और आर्टिकल 15 जैसी फिल्में शामिल हैं। 2019 में सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें छोटे बजट की ही फिल्में शामिल हैं। खास बात ये है कि सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्मों में तीनों खान (सलमान, आमिर, शाहरुख) की एक भी फिल्म नहीं है। दर्शक अब स्टार बेस्ड फिल्मों की बजाय उन फिल्मों को पसंद कर रहे हैं, जिनमें या तो कुछ नयापन हो या फिर वो आइडिया बेस्ड हों। हम बता रहे हैं 2019 की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली टॉप-10 फिल्मों के बारे में।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
110

उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक में विकी कौशल, यामी गौतम, परेश रावल, मोहित रैना और कीर्ति कुल्हारी जैसे एक्टर्स ने काम किया है।
210
ड्रीम गर्ल में लीड रोल में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा ने काम किया है।
310
कबीर सिंह में लीड रोल शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने प्ले किया है। यह तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक है।
410
मिशन मंगल में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और शरमन जोशी ने काम किया है।
510
द ताशकंद फाइल्स में नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, श्वेता बसु प्रसाद, पंकज त्रिपाठी और मंदिरा बेदी ने काम किया है।
610
बदला में लीड रोल में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू हैं। इसके अलावा अमृता सिंह ने भी इसमें काम किया है।
710
लुकाछुपी में लीड रोल कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने निभाया है। इनके अलावा अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी भी हैं।
810
फिल्म बाला में आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम हैं।
910
गली ब्वॉय में लीड रोल रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने प्ले किया है। इनके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं।
1010
आर्टिकल 15 में आयुष्मान खुराना, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, ईशा तलवार और सयानी गुप्ता ने काम किया है।