- Home
- Entertainment
- Bollywood
- मिथुन चक्रवर्ती ने की थी तीन शादियां, श्रीदेवी से बस इस वजह से टूट गया रिश्ता
मिथुन चक्रवर्ती ने की थी तीन शादियां, श्रीदेवी से बस इस वजह से टूट गया रिश्ता
एंटरटेनमेंट डेस्क, Mithun Chakraborty had done three marriages : बॉलीवुड के डांसिंग स्टार कहे जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती एक समय सबसे पसंदीदा एक्टर रहे हैं। उनकी फ्लॉप फिल्में भी इतनी कमाई करा देती थीं कि निर्माता को नुकसान नहीं होता था। मिथुन को निम्न आय वर्ग के लोगों का बड़ा समर्थन मिला है। दलाल फिल्म के एक्टर आम लोगों से सीधे कनेक्ट कर जाते हैं । यही वजह है कि उन्हें आज भी उतनी रिस्पेक्ट मिलती है, जितनी उनके स्टारडम के समय मिलती थी। मिथुन दा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने तीन शादियां की थी, लेकिन इनमें से एक ही सक्सेसफुल रही थी। देखिए मिथुन दा की तीन शादियों का क्या हुआ अंजाम...
- FB
- TW
- Linkdin
)
मिथुन दा की पहली शादी सक्सेसफुल नहीं हुई थी। सबसे पहले उन्होंने हेलेना ल्यूक से शादी की थी। हेलेना 70 के दशक की फैशन आइकॉन रह चुकी हैं। उन्होंने कई फिल्मों में साइड रोल भी किया था।
शादी के चार महीने बाद हुए अलग
मिथन एक समय हेलेना ल्यूक से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। हालांकि मिथुन के कजिन उनके साथ रहते ते। ये बात हेलेना को पसंद नहीं थी। इस वजडह से शादी के बस चार महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे।
हेलेना ल्यूक से अलग होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने योगिता बाली से दूसरी शादी की थी। योगिता बाली किशोर कुमार की तीसरी बाइफ थीं, किशोर कुमार से उनकी शादी कुल दो साल चली थी। मिथुन से अफेयर होने के चलते किशोर कुमार और योगिताबाली अलग-अलग हो गए थे। वहीं मिथुन की दूसरी पत्नी से सबसे लंबा रिश्ता चला।
वहीं प्यार झुकता नहीं जैसी फिल्म के बाद बड़ी संख्या में लड़कियां उन्हें पसंद करने लगी थी। मिथुन को चाहने वालों में दिवंगत श्रीदेवी का नाम भी आता है।
ऐसा कहा जाता है कि दोनों ने छिपकर शादी भी की थी। एक्टर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इस बात को स्वीकर भी किया था।
साल 1984 में रिलीज़ हुई फिल्म जाग उठा इंसान में मिथुन के अपोजिट श्रीदेवी थीं । इसकी शूटिंग के दौरान दोनों काफी नज़दीक आ गए थे।लेकिन योगिताबाली ( मिथुन की दूसरी पत्नी) के धमकाने पर मिथुन ने श्रीदेवी को पत्नी का दर्जा नहीं दिया था। इसके बाद दोनों ने अपनी राहें अलग-अलग कर ली थीं ।