MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • मिथुन की बहू ने खुले बाल और बिकनी में लगाई पूल में डुबकी, दिलकश अदाएं देख एक बोला- मैदे की कटोरी

मिथुन की बहू ने खुले बाल और बिकनी में लगाई पूल में डुबकी, दिलकश अदाएं देख एक बोला- मैदे की कटोरी

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) टीवी सीरियल 'अनपुमा' (Anupama) में काव्या झवेरी का रोल निभा रही हैं। वैसे, मदालसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने बोल्ड और ग्लैमरस फोटो शेयर करती हैं। हाल ही में मदालसा ने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो स्विमिंग पूल में नजर आ रही हैं। इन फोटोज में मदालसा मल्टी कलर बिकिनी पहनकर पूल में डुबकी लगाती दिख रही हैं। इसके साथ ही मदालसा ने चश्मा लगाकर दिलकश पोज दिए। बता दें कि मिथुन की बहू मदालसा बेहद खूबसूरत हैं और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 11 2021, 12:20 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
110
Asianet Image

मदालसा की फोटोज देखकर उनके फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने मदालसा की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- स्टनिंग लुक मैम। वहीं एक और शख्स ने कहा- मैदे की कटोरी। एक और यूजर ने कहा- uff you look damn beautiful. 

210
Asianet Image

कम ही लोग जानते होंगे कि मदालसा मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं। शीला ने 90 के दशक की महाभारत में देवकी का रोल निभाया था।
 

310
Asianet Image

मदालसा की शादी जुलाई, 2018 में मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्षय (मिमोह) चक्रवर्ती के साथ हुई है। बेटी मदालसा की शादी पर मां शीला शर्मा ने कहा था- 'मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है, मैं बहुत खुश हूं'। शीला ने कहा था कि मिथुन की फैमिली संस्कारी है और हमारे मन में बेटी की शादी को लेकर कोई शंका नहीं थी।

410
Asianet Image

मिमोह से पहली मुलाकात को लेकर मदालसा ने एक इंटरव्यू में कहा था, काफी सालों से हम एक-दूसरे को जानते हैं। मेरी मां ने कुछ साल पहले मिमोह के साथ एक फिल्म की थी। उस दौरान एक इवेंट में मैं मां के साथ गई थी। वहां मैं पहली बार मिमोह से मिली। 

510
Asianet Image

इसके बाद हम दोनों दोस्त बने और धीरे-धीरे एक-दूसरे को प्यार करने लगे। बाद में समय के साथ हमने शादी का फैसला किया। बता दें कि मदालसा को अपने पति का केयरिंग नेचर बहुत पसंद है।

610
Asianet Image

मदालसा के मुताबिक, पहली बार जब मैं अपने होने वाले ससुर यानी मिथुन चक्रवर्ती से मिली तो उन्होंने मुझसे पूछा था कि मैं उनके बेटे की जिंदगी में हमेशा के लिए शामिल हो सकती हूं या नहीं। ये बात उन्होंने अपने बेटे से भी पूछी थी। वो बहुत ही वास्तविक इंसान हैं।
 

710
Asianet Image

अपने ससुर मिथुन के बारे में मदालसा कहती हैं कि वो बहुत ही विनम्र हैं। वे मेरे डैड हैं और ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हर बार उनसे कुछ अच्छा सीखने को मिलता है। छोटी-छोटी चीजों का भी वे मेरे लिए ख्याल रखते हैं। इतना स्टारडम मिलने के बाद वो आज भी किसी काम को सही तरीके से करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं और मैंने उनसे इसे सीखा है। 
 

810
Asianet Image

मदालसा भी अपनी मां की तरह एक एक्ट्रेस हैं। मदालसा ने 2009 में तेलुगु फिल्म 'फिटिंग' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'शौर्य' में भी काम किया है। मदालसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वे अक्सर अपने बोल्ड फोटोज शेयर करती हैं।

910
Asianet Image

मदालसा कई रीजनल फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और अब वह अनुपमा में काव्या झवेरी का रोल कर रही हैं। अपने किरदार के बारे में मदालसा ने बताया था कि ये कैरेक्टर काफी मजेदार है और इसमें कई शेड्स हैं। काव्या स्ट्रॉन्ग है, इंडिपेंडेंट है और अपने पैरों पर खुद खड़ी हुई है। 

1010
Asianet Image

एक इंटरव्यू में मदालसा ने कहा, मैं यह शो करके बहुत खुश हूं। मैं हमेशा से राजन शाही सर के साथ काम करना चाहती थी और जब ये ऑफर आया तो मैंने एक पल की भी देरी नहीं की। यह मेरी टीवी पर शुरूआत है और इस तरह के जाने-माने बैनर के साथ अपना सफर शुरु करना गर्व की बात है।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories