- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Miss Universe 2021 हरनाज संधू की हुई वतन वापसी, रेड गाउन में बिखेरा जलवा, उर्वशी रौतेला का हुआ शानदार स्वागत
Miss Universe 2021 हरनाज संधू की हुई वतन वापसी, रेड गाउन में बिखेरा जलवा, उर्वशी रौतेला का हुआ शानदार स्वागत
मुंबई. मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब भारत की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) के सिर सज चुका है। भारत का नाम दुनिया में रोशन करने के बाद हरनाज वापस अपने देश लौट आईं हैं। एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया। इस दौरान हरनाज ने तिरंगा लहराते हुए सबको नमस्ते कहा। पंजाब की बेटी ने 21 साल बाद इस खिताब को वापस अपने देश लेकर आईं। इससे पहले लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। हरनाज के साथ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी वापस लौट आई। एयरपोर्ट पर उनको फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। आइए नीचे देखते हैं हरनाज संधू और उर्वशी रौतेला की एयरपोर्ट लुक को...
- FB
- TW
- Linkdin
)
इजरायल में आयोजित इस समारोह में मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के बाद हरनाज संधू वापस देश लौट आई हैं। एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया।
21 साल बाद हरनाज ने इस ताज को वापस लाया। भारत को गौरवान्वित करने वाली हरनाज के चेहरे की खुशी देखते ही बनती हैं।
हरनाज ने भारत का तिरंगा हाथ में लेकर नमस्ते कहा। एयरपोर्ट पर लोगों ने उनके साथ खूब तस्वीरें क्लिक कराई।
हरनाज संधू रेड गाउन में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। खुले बाल और न्यूड मेकअप के जरिए वो अपने लुक को कंप्लीट करती नजर आईं।
वहीं मिस यूनिवर्स जज पैनल में शामिल उर्वशी रौतेला भी वापस लौट आई हैं। उनका एयरपोर्ट पर फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
जब हरनाज को मिस यूनिवर्स का खिताब मिला तो जज पैनल में बैठी उर्वशी रौतेला रो पड़ी। सोशल मीडिया पर इनका वीडियो वायरल हो रहा है। एयरपोर्ट लुक की बात करें तो उर्वशी के आउटफिट देखकर कोई भी बिना तारीफ के नहीं रह सका।
और पढ़ें:
KBC 13: Amitabha bachchan ने जब रैपर बादशाह के सामने किया रैप, बिग बी का टैलेंट देख हैरान रह गए लोग