- Home
- Entertainment
- Bollywood
- मीका सिंह ने दी कंगना को नसीहत- एक्टिंग करो, इतनी देशभक्ति कब से जाग गई, लोगों ने मीका को सुनाई खरी खोटी
मीका सिंह ने दी कंगना को नसीहत- एक्टिंग करो, इतनी देशभक्ति कब से जाग गई, लोगों ने मीका को सुनाई खरी खोटी
मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने जब से किसान आंदोलन (Farmers Protests) को लेकर ट्वीट किया, तभी से उनके खिलाफ दिलजीत दोसांझ ने मोर्चा खोल दिया। दिलजीत के बाद अब सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने भी कंगना को नसीहत दी है। मीका सिंह को कंगना का लगातार सोशल मीडिया पर बयानबाजी करना पसंद नहीं आ रहा है। मीका की नजरों में कंगना को सिर्फ अपनी एक्टिंग पर फोकस करना चाहिए। मीका ने ट्वीट करते हुए लिखा- बेटा आपका टारगेट क्या है, ये तो समझ आता नहीं। आप बहुत होनहार हैं, सुंदर हैं। एक्टिंग करो ना यार, अचानक से इतनी देशभक्ति वो भी ट्विटर और न्यूज पर।
- FB
- TW
- Linkdin
)
मीका ने एक और ट्वीट कर कंगना को इस बयानबाजी के बजाय कुछ नेक काम करने की सलाह दी। उनके मुताबिक उनकी टीम रोजाना 5 लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिला रही है। वे चाहते हैं कि अगर कंगना 20 लोगों को भी खाना खिला देंगी तो बड़ी बात होगी। मीका ने जोर देकर कहा है कि सोशल मीडिया पर शेरनी बनना आसान है, लेकिन ऐसे काम करना मुश्किल।
हालांकि कंगना के खिलाफ मीका सिंह के इस ट्वीट को देखकर लोग सिंगर पर भड़क गए हैं। एक शख्स ने लिखा- नशेड़ियों को मिर्ची लगी पड़ी है। महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बोलने से जिसकी फटती है, वो कंगना पे तोहमत लगा रहा है। कंगना शेरनी है इन गीदड़ों की...जलना वाजिब है।
वहीं एक और शख्स ने लिखा- आपको कंगना की देशभक्ति से इतनी परेशानी क्यों है? वहीं एक और शख्स ने मीका से पूछा- देशभक्ति दिखाना कोई जुर्म है क्या? एक और शख्स ने लिखा- आप भी थोड़ी सिंगिंग कर लेते हो तो उसी पे फोकस करो ना।
मीका की तरफ से ये ट्वीट तब किए गए, जब कंगना ने कहा था कि हर कोई उन्हें अपने निशाने पर ले रहा है। कंगना ने लिखा था- फिल्म माफिया ने मेरे खिलाफ कई केस कर दिए हैं। कल रात जावेद अख्तर ने एक और केस किया, महाराष्ट्र सरकार एक केस फाइल कर रही है। अब पंजाब की कांग्रेस भी गैंग का हिस्सा बन गई है। लगता है मुझे महान बनाकर दम लेंगे।
बता दें कि मीका ने 8 अगस्त, 2019 को मीका सिंह ने पाकिस्तान में 'मीका सिंह नाइट' कॉन्सर्ट किया था। पाकिस्तान में गाना गाने पर उन्हें बॉलीवुड में बैन कर दिया गया था। हालांकि बाद में मीका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी देशभक्ति जाहिर की थी। वीडियो में मीका अटारी बॉर्डर पर 'भारत माता की जय' के नारे लगाते दिखे थे। वीडियो देखने के बाद लोगों ने मीका को ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा था- 'पाकिस्तान से लौट आए भाई'। वहीं एक और शख्स ने लिखा, 'अब तो बोलना ही पड़ेगा'। एक यूजर ने तो उन्हें देश का जयचंद तक कह दिया था। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- इतना देशप्रेम देखकर आंखों से आंसू आ गए। बता दें कि ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने मीका के खिलाफ एक्शन लेते हुए बॉलीवुड में उन्हें बैन कर दिया था।
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन का कहना था कि मीका ने इस वक्त (धारा 370 हटने के बाद) पैसे की खातिर पाकिस्तान में परफॉर्म करके गलत किया है। बता दें, मीका सिंह ने परवेज मुशर्रफ के करीबी के यहां कराची में 8 अगस्त को परफॉर्म किया था। मीका के वीडियो को पाकिस्तान की जर्नलिस्ट नायला इनायत ने शेयर किया था।
हालांकि बाद में मीका सिंह ने इस मामले में माफी मांगते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉई (FWICE)को एक पत्र लिखा। इसमें मीका ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा है कि पूरे मामले में किसी भी तरह की राय बनाने से पहले एक बार उनका पक्ष भी सुना जाए। पत्र में मीका ने कहा कि "अगर मुझसे गलती हुई है तो मैं पूरे देश से माफी माफी मांगने के लिए तैयार हूं, लेकिन जब तक आप मेरी बात नहीं सुनते, तब तक मुझ पर किसी भी तरह का प्रतिबंध न लगाएं।