- Home
- Entertainment
- Bollywood
- BOYCOTT कल्चर पर सवाल होते ही भड़कीं मंदाकनी, बॉलीवुड की काली सच्चाई से उठा दिया पर्दा
BOYCOTT कल्चर पर सवाल होते ही भड़कीं मंदाकनी, बॉलीवुड की काली सच्चाई से उठा दिया पर्दा
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में बायकॉट और कैंसिल कल्चर तेजी से बढ़ रहा है और कथिततौर पर कई फ़िल्में इसका खामियाजा भुगत रही हैं। इसे लेकर सबकी अपनी-अपनी राय है। 'राम तेरी गंगा मैली' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार रखे और फिल्म इंडस्ट्री पर नाराजगी जाहिर की। दरअसल, मंदाकिनी ने लगभग 25 साल के अंतराल के बाद हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'मां ओ मां' से इंडस्ट्री में वापसी की है। इसी दौरान जब एक इंटरव्यू में मंदाकिनी से बायकॉट और कैंसिल कल्चर पर रिएक्शन मांगा गया तो वे फिल्म इंडस्ट्री पर भड़क गईं। पढ़िए मंदाकिनी ने कैसे जाहिर किया फिल्म इंडस्ट्री पर गुस्सा और क्या बताई बायकॉट और कैंसिल कल्चर की वजह...
- FB
- TW
- Linkdin
)
मंदाकिनी ने कहा, "ये सब चीजें बहुत तकलीफ देती हैं। क्योंकि ये पहले कभी नहीं थीं। डायरेक्टर्स को गुरु की नज़र से देखा जाता था। सभी एक्टर्स उनका सम्मान करते थे। पहले जो एक परिवार वाली बात होती थी, वह अब कहीं खो गई है। अब चीजें इसके आसपास भी नहीं दिखतीं। शायद यही वजह है कि आज फिल्म इंडस्ट्री के लोग एक-दूसरे पर छींटाकसी कर रहे हैं।"
मंदाकिनी ने आगे कहा, "आज लोगों को इतना घमंड हो गया है कि उन्हें लगता है कि वे चाहें तो इंडस्ट्री को पूरी तरह बदल सकते हैं। इसे पलट सकते हैं। इतना ही नहीं, उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री उन्हीं की बदौलत चल रही है।"
मंदाकनी कहती हैं, "घमंड का कोई मतलब नहीं है। इंसान को हर संभव विनम्र होना चाहिए। क्योंकि आम जनता आपको देख रही है। आपको प्यार कर रही है, आपको आदर्श मान रही है।"
बकौल मंदाकिनी, "जब यह जनता आपकी गलती देखती है तो उसका गुस्सा फूट पड़ता है। इसी गुस्से का नतीजा यह बायकॉट और कैंसिल कल्चर है। कोई दूसरी वजह नहीं है।"
मंदाकिनी ने इस दौरान बायकॉट और कैंसिल कल्चर के दूसरे पहलू पर भी बात रखी। उन्होंने कहा, "हो सकता है कि फिल्म से जुड़े लोग इन सभी चीजों को बढ़ावा दे रहे हों। मुझे लगता है कि इसके लिए प्लानिंग की गई है। यह इसी का हिस्सा है।"
मंदाकिनी कहती हैं, "राजनीति और इंडस्ट्री से जुड़े लोग साथ मिलकर प्लानिंग कर रहे हैं और साजिश रच रहे हैं। कभी-कभी मुझे ऐसा भी लगता है कि जो लोग एक-दूसरे के बारे में बात करते हैं, उन्हें किसी और के जरिए सिखाया-पढ़ाया जाता है और आगे धकेला जाता है। हर चीज़ में बेईमानी है। आखिर आप झूठ कितना छुपाओगे?"
मंदाकिनी के कमबैक म्यूजिक वीडियो का प्रीमियर मंगलवार को यूट्यूब पर हुआ है। इस गाने में मंदाकिनी के साथ-साथ उनके बेटे राबिल ने भी काम किया है। गाने को ऋषभ गिरी ने आवाज़ दी है और इसका म्यूजिक बबली हक और मीरा का है। गाने के बोल साजन अग्रवाल ने लिखे हैं।
और पढ़ें...
दिल्ली एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव की सुरक्षा बढ़ाई गई, डॉक्टर्स ने Health को लेकर दिया बड़ा अपडेट
LAAL SINGH CHADDHA: रिलीज के 2 सप्ताह बाद फिल्म पर पूरी तरह बैन की मांग, जानिए आखिर क्या है वजह?