- Home
- Entertainment
- Bollywood
- फोटोशूट कराते समय Oops मोमेंट का शिकार हुईं मलाइका अरोड़ा, पता चलते ही सब छोड़ भागीं
फोटोशूट कराते समय Oops मोमेंट का शिकार हुईं मलाइका अरोड़ा, पता चलते ही सब छोड़ भागीं
मुंबई. बॉलीवुड स्टार्स अक्सर पार्टी और इवेंट्स में ग्लैमरस अंदाज में पहुंचते हैं। ऐसे में उन सभी का अलग लुक और ड्रेसिंग देखने के लिए मिलती है। लेकिन इस दौरान वे कई बार ऐसे कपड़े भी पहने लेते हैं, जिससे वे काफी परेशान हो जाते हैं। ऐसे ही कुछ हाल ही में मलाइका के साथ भी देखने के लिए मिला। View this post on Instagram Watch Video : Malaika Arora graces a launch event of store designed by good friend Gauri Khan. By @instantbollywood . . #gaurikhan #malaikaarora #malaikaarorakhan Follow @bollywood_baes 4 more..!🖤 follow me: @MAHAJANLIFESTYLE . . . NOTE : if you dont like any post, then dm me for removal. 🙏🏼 . . #bollywood_baes . #photography #beauty #fashionnova #bollywoodhot #bollywoodfashion #style #punjabi #cute #delhi #bombay #mumbai #ncr #delhigirls #mumbaigirls #indiangirls #desigirls #punjabigirls #bollywoodstyle #vogueindia #models #tellywood #tiktokindia #hindi #pollywood 📷 @malaikaaroraofficial A post shared by 🔥🔥bOLLYWOOD 😍 (@bollywood_baes) on Nov 21, 2019 at 12:00am PST
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
14

दरअसल, मलाइका मुंबई में एक स्टोर के उद्घाटन समारोह में गई थीं। इस समारोह में सिनेमाजगत की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची थीं। सभी ने मीडिया के सामने पोज दिए और फोटोज क्लिक कराई। मलाइका ने भी पोज दिए लेकिन वो इस दौरान Oops मोमेंट का शिकार हो गईं।
24
इवेंट के दौरान मलाइका ने नीलें रंग की पैंट और कोट के साथ उसी रंग का क्रॉप टॉप पहना था। मलाइका का यह टॉप गले से काफी डीप था, जिससे उनका क्लीवेज साफ दिखाई दे रहा था। मीडिया को पोज देते हुए मलाइका का यह क्रॉप टॉप थोड़ा बिगड़ गया। मलाइका को जैसे ही इस बात का पता चला तो वह तुरंत ही वहां से चली गईं।
34
बता दें, ये इवेंट फैशन डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के स्टोर लॉन्च का था। यह कार्यक्रम मुंबई के काला घोड़ा में था। इस इवेंट में मलाइका के अलावा, अमृता अरोड़ा, गौरी खान, करण जौहर और अनन्या पांडे पहुंची थीं।
44
मलाइका से पहले टीवी रिएलिटी शो इंडियन आइडल को जज कर रहीं सिंगर नेहा कक्कड़ भी Oops मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं। इसी शो के दौरान नेहा आदित्य के साथ डांस कर रही थीं। इसी दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ कि वो उनके साथ डांस करने के दौरान स्टेज पर ही गिर पड़ती हैं। नेहा का यह वीडियो खूब वायरल हुआ था।