- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सलमान और पापा महेश संग 'दबंग 3' की एक्ट्रेस ने काटा बर्थडे केक, शॉर्ट ड्रेस में दिखीं ग्लैमरस
सलमान और पापा महेश संग 'दबंग 3' की एक्ट्रेस ने काटा बर्थडे केक, शॉर्ट ड्रेस में दिखीं ग्लैमरस
मुंबई. सलमान खान के खास दोस्त महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर ने सोमवार देर रात अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान सलमान समेत सई के मम्मी-पापा और अरबाज खान, सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आईं। सई ने बर्थडे पर चॉकलेट केक काटकर सेलिब्रेट किया।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
111

इस पार्टी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर अब सामने आई है। इसमें सई की सलमान और सोनाक्षी के साथ खास बॉन्डिंग दिखी।
211
बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान सई मांजरेकर ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी। इस ड्रेस में वो बेहद ही ग्लैमरस दिखीं।
311
बता दें, सई मांजरेकर ने सलमान की फिल्म 'दबंग 3' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।
411
हालांकि, मूवी बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन सई के एक्सप्रेसन और एक्टिंग ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
511
'दबंग 3' प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है और अरबाज खान ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसमें सई और सलमान के अलावा रज्जो के किरदार में सोनाक्षी सिन्हा ने भी हैं।
611
मम्मी मेधा मांजरेकर के साथ सई।
711
मम्मी के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं सई मांजरेकर।
811
सोनाक्षी सिन्हा को केक खिलाती सई मांजरेकर।
911
अरबाज कान को केक खिलाती सई।
1011
सई मांजरेकर की फैमिली और सलमान एंड ग्रुप के साथ एक्ट्रेस मे क्लिक कराई फोटो।
1111
बेहद ग्लैमरस दिखीं सई मांजरेकर।