- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Mahesh Bhatt : महेश भट्ट अपने बेटे का नाम रखना चाहते थे 'मोहम्मद', इस वजह से नहीं माना कभी अपना !
Mahesh Bhatt : महेश भट्ट अपने बेटे का नाम रखना चाहते थे 'मोहम्मद', इस वजह से नहीं माना कभी अपना !
एंटरटेनमेंट डेस्क, Mahesh Bhatt I am the illegitimate child of a Muslim : महेश भट्ट इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल और काबिल डायरेक्टर हैं। उनकी ज्यादातर फिल्में लीक से हटकर मानव संबंधों की बारीकियों को उजागर करने वाली हैं। उनके चार बच्चे हैं, सोनी राजदान से उनकी दो बेटियां आलिया और शाहीन भट्ट है। वहीं पहली पत्नी किरण भट्ट ( लॉरेन ब्राइट) से भी उनको दो बच्चे हुए पूजा भट्ट और राहुल भट्ट। आज यानि 20 सितंबर को महेश भट्ट का जन्मदिन है। देखें उनकी जिंदगीके दिलचस्प और गहरे राज़...
- FB
- TW
- Linkdin
)
महेश भट्ट के बेटे होने के बावजूद आपने कभी राहुल भट्ट के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सुना होगा । उनकी दो बेटियां पूजा भट्ट और आलिया भट्ट हमेशा से ही चर्चा मे रहीं है। वहीं राहुल भट्ट को हमेशा ये मलाल रहा कि उनके पिता ने उन्हें कभी कोई तवज्जो नहीं दी।
महेश भट्ट के चार बच्चे हैं- सोनी राजदान से उनकी दो बेटियां आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हैं, जबकि किरण भट्ट से पूजा भट्ट और बेटा राहुल भट्ट हैं।
महेश भट्ट पर मुस्लिम और पाकिस्तान परस्त होने के आरोप लगते रहे हैं। वहीं उनके बेटे राहुल तो सार्वजनिक तौर पर ये बात कह चुके हैं, उनके पिता ने उन्हें कभी अपना माना ही नहीं, वे उनका नाम मुस्लिम नामों के तरह रखना चाहते थे। हालांकि पत्नी किरण की जिद की वजह से वे ऐसा नहीं कर पाए थे।
2012 में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यु में राहुल भट्ट ने कहा, "मेरे पिता महेश भट्ट ने मुझे कभी भी अपने बच्चे की तरह नहीं माना। यह मेरे पिता के साथ मेरे संबंधों के बारे में अनकहा सच है। उन्होंने कहा कि जब वो किशोर से जवानी में कदम रख रहे थे, तब कोई भी उन्हें समझाने वाला नहीं था।
उन्होंने आगे कहा, "मैं मानता हूं कि मेरे पिता हमेशा मेरे प्रति उदासीन रहे हैं। उन्होंने हमेशा मेरे साथ बास्ट* की तरह व्यवहार किया है। राहुल ने अपने इंटरव्यु में यह भी उल्लेख किया कि महेश भट्ट उनका नाम 'मोहम्मद' रखना चाहते थे, लेकिन उनकी एंग्लो-इंडियन मां ने स्पष्ट इंकार कर दिया था।
राहुल भट्ट एक फिटनेस ट्रेनर हैं। उन्हें विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 4 में देखा गया था, जिसे सलमान खान ( Salman Khan ) ने होस्ट किया था।
इसके अलावा महेश भट्ट कई विवादों से जुड़े रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद, महेश भट्ट सुर्खियों में आ गए थे, दरअसल उस समय पुलिस की जांच में उनके और रिया चक्रवर्ती के साथ उनकी कथित व्हाट्सएप बातचीत का खुलासा हुआ था। फिल्म निर्माता को तब से बड़े पैमाने पर आलोचना का सामना करना पड़ा था ।
और पढ़ें...
पंखे से लटकी मिली 29 साल की एक्ट्रेस की लाश, सुसाइड नोट में किया वजह का खुलासा
'KGF Chapter 2' ने खरीदारों को किया मालामाल, दिया इतना प्रॉफिट ऐसी 5 फ़िल्में बन जाएं