- Home
- Entertainment
- Bollywood
- मांग टीका, गजरा और लाल लहंगा में दिखा 65 की रेखा का ट्रेडिशनल लुक, बहन के साथ पहुंची वेडिंग में
मांग टीका, गजरा और लाल लहंगा में दिखा 65 की रेखा का ट्रेडिशनल लुक, बहन के साथ पहुंची वेडिंग में
मुंबई. हाल ही में माधुरी दीक्षित के मैनेजर रहे रिक्कू राकेश नाथ की बेटी दक्षिणा नाथ का वेडिंग रिसेप्शन हुआ। इसमें बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स शामिल हुए। रिसेप्शन में 65 साल की रेखा छा गई। वे मांग टीका, बालों में गजरा, सुर्ख लाल-गोल्डन रंग का लहंगा पहन ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। रिसेप्शन में रेखा अपनी छोटी बहन राधा सैयद के साथ पहुंची। कैमरा देखते ही रेखा अपनी बहन को किस करने लगी।
| Updated : Feb 22 2020, 10:06 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
वहीं, माधुरी दीक्षित पति श्रीराम नेने के हाथों मं हाथ डाले रिसेप्शन में नजर आईं। उस मौके पर माधुरी ने क्रीम गोल्डन कलर का गाउन कैरी किया। सिम्पल मेकअप में भी माधुरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
28
रिसेप्शन में रेखा अपनी बहन राधा के साथ पोज देती हुईं।
38
क्रीम गोल्डन गाउन में पति के साथ माधुरी दीक्षित।
48
बहन के साथ बेहद खुश नजर आईं रेखा।
58
रिक्कू राकेश नाथ के बेटी दक्षिणा पति के साथ।
68
बेटी-दामाद के साथ रिक्कू राकेश नाथ। राकेश रोशन और जीतेंद्र।
78
रिसेप्शन में हाथ में पौधा लेकर पहुंचे जैकी श्रॉफ।
88
जॉनी लीवर।