- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Katirna Vicky Kaushal Marriage:शादी के लिए रवाना होने से पहले कुछ यूं दिखे कैट-विक्की, स्माइल करते हुए दिए पोज
Katirna Vicky Kaushal Marriage:शादी के लिए रवाना होने से पहले कुछ यूं दिखे कैट-विक्की, स्माइल करते हुए दिए पोज
मुंबई. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Katrina kaif vicky kaushal wedding) की चर्चा पूरे देश में हो रही है। इस हाईप्रोफाइल वेडिंग के लिए काफी आलीशान और शाही व्यवस्था की जा रही है।राजस्थान के सवाईमाधोपुर स्थिति सिक्स सेंस फोर्ट बारवाड़ा होटल में कपल सात फेरे लेंगे। कपल आज मुंबई से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। कैटरीना कैफ राजस्थान से निकलने से पहले घर के बाहर स्पॉट हुई। उन्होंने पैपराजी को हाथ हिलाकर स्वागत किया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल राजस्थान रवाना होने से पहले बेहद ही सहज नजर आए। होनेवाले दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर मुस्कान तैर रही थी। कैटरीना जहां बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं विक्की पिंक शर्ट में शहजादा से कम नहीं लग रहे थे।
कैटरीना कैफ जिस आउटफिट में राजस्थान के लिए रवाना हुई वो बेहद ही खूबसूरत है। एक्ट्रेस येलो कलर के आउटफिट में दिखाई दी। उनपर होने वाली दुल्हन का रंगत नजर आ रहा था। इस दौरान वो हाथ हिलाकर पैपराजी का अभिवादन किया।
होने वाली दुल्हनिया कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के परिवार वाले भी राजस्थान के लिए रवाना हो गए हैं। कैट अपनी मां के साथ वेडिंग वेन्यू के लिए निकली।
बताया जा रहा है कि कैटरीना विक्की कौशल के साथ सड़क मार्ग से होटल सिक्स सेंस फोर्ट पहुंचेंगी। इनके साथ परिवारवाले भी होंगे।
रिपोर्ट की मानें तो विक्की कौशल महाराजा स्टाइल में 7 घोड़ियों पर सवार होकर कैटरीना का हाथ थामने जाएंगे। वहीं कैटरीना कैफ भी महारानी वाले वेशभूषा में सात फेरे लेंगी।
VIP गेस्ट्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी जयपुर की MH सिक्योरिटी कंपनी को भी दिया गया है। इस दौरान 100 बाउंसर होटल के बाहर सुरक्षा में तैनात रहेंगे। ये बाउंसर भी रविवार को यहां पहुंच जाएंगे। होटल में केवल गेस्ट, इवेंट कंपनी और ऑथोराइज्ड होटल स्टाफ ही एंट्री कर सकेगा। मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी रहेगी।
राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में 7 से 9 दिसंबर तक वेडिंग फंक्शन चलेंगे। 9 दिसंबर को कैटरीना और विक्की कौशल सात फेरे लेंगे। शादी का मंडप कांच से बनाया गया है। मंडप को ठेठ रजवाड़ी स्टाइल में सजाया गया है।
और पढ़ें:
Katrina Kaif Vicky Marriage:विक्की की शादी के सवाल पर Janhvi Kapoor का कुछ ऐसा था रिएक्शन