- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 14 बार फेल हुई इस एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी, सलमान खान की सलाह के बाद यूं बनी थी दो बेटों की मां
14 बार फेल हुई इस एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी, सलमान खान की सलाह के बाद यूं बनी थी दो बेटों की मां
मुंबई. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (krushna abhishek) की पत्नी, एक्ट्रेस और मॉडल कश्मीरा शाह (kashmera shah) 49 साल की हो गई हैं। उनका 2 दिसंबर, 1971 को मुंबई में हुआ था। वैसे उनको फिल्मों में अधिक मौके नहीं मिल सके लेकिन टीवी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। अपनी हॉट और ग्लैमरस अदाओं के लिए मशहूर कश्मीरा 9 साल तक कृष्णा के साथ लिव-इन रिलेशन में रही और उसके बाद 2013 में दोनों शादी की थी। हालांकि, शादी के बाद मां बनना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया था। वे काफी बुरे दौर से भी गुजरी। आपको जानकर हैरानी होगी कि कश्मीरा की 14 बार प्रेग्नेंसी फेल हुई। इसके बाद सलमान खान (salman khan) की सलाह के बाद वे सरोगेसी से दो बेटों की मां बनी थी। बेटों के बाद ्वे एक बेटी गोद लेना चाहती है। फिलहाल, कश्मीरा घर पर बच्चों के साथ वक्त बिता रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
कृष्णा और कश्मीरा मई 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने। इसके करीब एक साल बाद अप्रैल 2018 में खुद कश्मीरा ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया था- मैंने फैमिली प्लानिंग के लिए अपने काम से भी दूरी बना ली और पिछले तीन सालों से कंसीव करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
उन्होंने बताया था- बहुत मुश्किल होती है जब नैचुरली कंसीव नहीं होता। इसकी वजह से मेरी हेल्थ भी डाउन हो गई थी। मैंने बच्चों के लिए IVF तकनीक का सहारा लिया। आप यकीन नहीं मानेंगे कि मेरे 14 बार प्रेग्नेंसी अटेंप्ट फेल रहे। इसमें मैंने IVF इन्जेक्शन का भी सहारा लिया जिससे मेरा काफी वजन बढ़ गया था। बाद में ये वजन घटाना मेरे लिए काफी मुश्किल हो गया।
उन्होंने बताया था- मेरी कमर 24 से 32 हो गई और ये फेज मेरे लिए बहुत दर्दनाक था। लेकिन मैं हिम्मत नहीं हारी। इस बीच लोग कमेंट करने लगे कि फिगर के लिए मैं प्रेग्नेंट नहीं हो रही हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने प्रेग्नेंट होने की हर संभव कोशिश की। मैं उस सेरोगेट मदर को सच में दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं जिसने मेरे बच्चों को जन्म दिया और इतना दर्द सहा। अपने जुड़वां बेटों का नाम उन्होंने रियान और कृशंक रखा है।
कृष्णा ने कहा था- सलमान ने हमारे अंदर सरोगेसी के प्रति विश्वास पैदा किया था। वे हमारे फैमिली मेंबर नहीं हैं, बल्कि सुपरस्टार हैं। बावजूद हमें फैमिली की तरह ट्रीट करते हैं। लोगों को यह लगेगा कि मैं यह कहकर उनकी चापलूसी कर रहा हूं। लेकिन मैं किसी और स्टार के बारे में ऐसा नहीं कहता। क्योंकि सलमान परफेक्ट बीइंग ह्यूमन का उदाहरण हैं।
बता दें कि कश्मीरा ने फिल्म प्रोड्यूसर ब्रेड लिसरमैन से शादी की थी। मगर ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी। 6 साल में ही दोनों का तलाक हो गया।
इसके बाद कश्मीरा ने फिल्मों की तरफ वापस रुख करने का निर्णय लिया। इस दौरान उनकी मुलाकात कृष्णा अभिषेक से हुई। कश्मीरा और कृष्णा की पहली मुलाकात जयपुर में हुई थी। वे फिल्म और पप्पू पास हो गया की शूटिंग कर रहे थे। उस समय कश्मीरा हसबैंड ब्रेड से अलग हो चुकी थीं।
शुरुआत से ही कृष्णा के मन में कश्मीरा के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर था। वे इस बात से बेहद दुखी हुए थे कि कश्मीरा शादीशुदा हैं। मगर जैसे ही कृष्णा को इस बारे में पता चला कि अब कश्मीरा अपने पति से अलग हो रही हैं तो कृष्णा की रुचि कश्मीरा के प्रति और बढ़ गई।
यही वो समय था जब दोनों के बीच में नजदीकियां बढ़ने लगीं। यहां तक कि दोनों को इस बात से भी कोई आपत्ति नहीं रही कि दोनों के बीच उम्र का फासला 10 साल से भी ज्यादा का है।
कश्मीरा ने 1997 में शाहरुख खान की फिल्म यस बॉस से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने प्यार तो होना ही था, हिंदुस्तान की कसम, दुल्हन हम ले जाएंगे, हेरा फेरी, कहीं प्यार ना हो जाए, आशिक, मर्डर और वेक अप सिड जैसी फिल्मों में काम किया। टीवी की बात करें तो वे बिग बॉस सीजन 1 का हिस्सा थीं। इसके बाद वे 2007 में नच बलिए 3 में कृष्णा अभिषेक संग नजर आई थीं।