- Home
- Entertainment
- Bollywood
- टूटे हाथ से कार्तिक ने छुए कैटरीना के पैर, एक्टर को कदमों में झुका देख ऐसा था कैट का रिएक्शन
टूटे हाथ से कार्तिक ने छुए कैटरीना के पैर, एक्टर को कदमों में झुका देख ऐसा था कैट का रिएक्शन
मुंबई। 21वें आईफा अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस बुधवार यानी 4 मार्च को मुंबई में हुई। इस इवेंट में कैटरीना कैफ और कार्तिक आर्यन समेत बॉलीवुड के तमाम स्टार्स नजर आए। इवेंट में कैटरीना जहां ब्लैक ड्रेस में दिखीं तो वहीं, कार्तिक आर्यन ब्राउन कलर के सूट में नजर आए। इस दौरान कार्तिक के हाथ में प्लास्टर चढ़ा हुआ था और वो ग्रे कलर का पट्टा बांधे नजर आए। इसी बीच, कार्तिक आर्यन कैटरीना के साथ हंसी-मजाक करने लगे और उन्होंने कैटरीना के पैर छू लिए। एक्टर को अपने कदमों में झुका देख पहले तो कैटरीना चौंक गईं। हालांकि बाद में उन्होंने कार्तिक को आशीर्वाद दिया। कार्तिक और कैटरीना की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
| Updated : Mar 05 2020, 12:27 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
बता दें कि कार्तिक आर्यन को हाल ही में हिंदुजा अस्पताल में सर्जरी के लिए एडमिट किया गया था। उनके हाथ में लिगामेंट टीयर के चलते सर्जरी करवानी पड़ी है।
27
21वें आईफा अवॉर्ड्स 27 और 29 मार्च को मध्यप्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं। यहां 11 कैटेगरीज में अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। सलमान खान, रितेश देशमुख, मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर इवेंट को होस्ट करेंगे।
37
वहीं शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और कैटरीना कैफ की धमाकेदार परफॉर्मेंस होगी। 6 मार्च से आईफा के टिकट बुक माय शो में लाइव हो जाएंगे।
47
सबसे ज्यादा 14 नॉमिनेशन्स रणवीर और आलिया की फिल्म 'गली ब्वॉय' को मिले हैं। कबीर सिंह को 8 और आर्टिकल-15 को 7 नॉमिनेशन्स मिले हैं।
57
आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म 'लव आज कल' के गाने पर डांस भी किया।
67
इवेंट में कैटरीना ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
77
कार्तिक आर्यन जैसे ही कैटरीना के कदमों में झुके तो उन्होंने पीठ पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।