- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ये तो 'लोलो' पहले ही कर चुकी है, करिश्मा कपूर ने Kim Kardashian के आउटफिट पर किया कॉमेन्ट, देखें तस्वीरें
ये तो 'लोलो' पहले ही कर चुकी है, करिश्मा कपूर ने Kim Kardashian के आउटफिट पर किया कॉमेन्ट, देखें तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, Karisma Kapoor reminds Kim Kardashian : करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor) बॉलीवुड में एक समय टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती थी। वे बीते ज़माने की फैशन आइकॉन भी मानी जाती हैं। उन्होंने पूरे एक दशक तक दर्शकों का भरपूर प्यार पाया है। करिश्मा ने अपनी एक थ्रोबैक पिक को दुनिया की टॉप फैशन आइकॉन माने जाने वाली किम कार्दशियन को टैग की है। इसको लेकर वे मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी बहन करीना कपूर खान सहित कई सेलेब्रिटी ने शानदार कॉमेन्ट किए हैं। देखें करिश्मा कपूर का जुदा अंदाज़...
- FB
- TW
- Linkdin
)
करिश्मा आज भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, फिल्मों में ना सही वो रियलिटी शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती रहती है। करिश्मा इस उम्र में भी यूनिक स्टाइल से लोगों का अटेंशन पाती हैं। वहीं इस बार उन्होंने इंटरनेशनल मॉडल किम कार्दशियन को उनके आउटफिट के लिए टोका है।
करिश्मा ने किम कार्दशियन ( Kim Kardashian) के लिए एक मैसेज भी दिया है, उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "हे किम, लोलो ने इसे पहले किया" । बता दें कि किम ने अपने इंस्टा अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोसूट की पिक्स शेयर की हैं।
करिश्मा ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें करिश्मा ने ब्लिंग करती ब्लैक कलर की लेटेक्स पैंट और एक धारीदार क्रॉप टॉप पहना हुआ है। इस पिक पर करीना कपूर खान ने लिखा, "ओनली लोलो कैन," सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने भी लिखा, "I mean everyone knows you*re the OG".
दरअसल कपूर खानदान की बहू- बेटियां फिल्मों से दूर रहती थी, पर करिश्मा कपूर, करीना कपूर ने इस परंपरा को तोड़ा। एक समय तो करिश्मा हर लेटेस्ट फैशन को अपनाती थी।
90 के दशक के युवाओं की 'ड्रीमगर्ल' और फैशन आइकन, करिश्मा ने ज़ाहिर तौर पर अपने यूनिक फैशन ऑप्शन और अपने बेहतरीन डांस के जरिए दर्शकों का भरपूर प्यार पाया है।
करिश्मा हाल ही में एक महीने से अधिक समय तक अमेरिका और ब्रिटेन में छुट्टियां बिताने के बाद भारत वापस लौटी हैं। काम के मोर्चे पर, करिश्मा कोलकाता में अभिनय देव की 'ब्राउन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की घोषणा पिछले साल अप्रैल में की गई थी।
करिश्मा के इस पोस्ट के बाद उनकी पुराने लुक की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें वो बेहद क्यूट और मासूम दिखाई दे रही हैं।
और पढ़ें...
TOPLESS फोटोशूट के लिए ऐसे तैयार हुईं उर्फी जावेद, VIDEO में तस्वीरें खींचने वाला भी दिख गया
पति के निधन के एक दिन बाद ही काम पर लौटी 62 साल की दिग्गज एक्ट्रेस, खुद बताई इसकी असली वजह