- Home
- Entertainment
- Bollywood
- हैवी नेकलेस, लहंगा और खुले बालों में करीना का दिखा रॉयल लुक, एक्ट्रेस की अदा पर फिदा हुए लोग
हैवी नेकलेस, लहंगा और खुले बालों में करीना का दिखा रॉयल लुक, एक्ट्रेस की अदा पर फिदा हुए लोग
मुंबई. करीना कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। करीना के फैन पेज से इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की गई हैं, जो वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में करीना का रॉयल और ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है। करीना कुछ फोटोज में जहां ब्लू कलर का रॉयल लहंगा पहने नजर आ रही है। वहीं कुछ फोटोज में उन्होंने डार्क पीच और गोल्डन कलर का लहंगा पहना है। साथ में हैवी नेकलेस और बड़े ईयरिंग्स कैरी किए है। उनके खुले बाल उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं।
| Updated : Feb 27 2020, 10:43 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
बता दें कि करीना ने हाल ही में एक फैशन मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। इस शूट में उनके फोटोज देख लोग उनके दीवाने हो रहे हैं। एक ने उन्हें अपनी ड्रीम गर्ल तक कह दिया है।
27
एक फोटो में करीना ने ब्लू कलर का लहंगा पहना हुआ है जिस पर क्रिस्टल्स और बीड्स का काम किया गया है। इस पर फ्लोरल डिजाइन है। गले में उन्होंने खूबसूरत चौकर पहन रखा है और ईयररिंग्स भी कैरी किए है।
37
एक अन्य फोटो में करीना गोल्डन लहंगे में दिख रही हैं। वहीं खुले बालों के साथ न्यूड मेकअप किया है।
47
एक फोटो में वह पिंक और गोल्डन लंहगा पहने हुए बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं।
57
बता दें कि करीना की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' 13 मार्च को रिलीज को होगी। इसके अलावा करीना फिल्म 'तख्त' में भी दिखेंगी। यह फिल्म अगले साल 2021 में रिलीज होगी।
67
करीना ने 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
77
करीना की आखिरी फिल्म गुड न्यूज थी, जिसमें अक्षय कुमार में साथ नजर आईं थी।