- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Rakhi 2021: करीना से बिपाशा तक, सगे भाई-बहन नहीं ये 14 Celebs फिर भी दिल से निभाते हैं राखी का रिश्ता
Rakhi 2021: करीना से बिपाशा तक, सगे भाई-बहन नहीं ये 14 Celebs फिर भी दिल से निभाते हैं राखी का रिश्ता
मुंबई। रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार इस बार देशभर में 22 अगस्त (रविवार) को धूमधाम से मनाया जा रहा है। नई-नई राखियों से बाजार सजे हैं। हालांकि, कोरोना के चलते पिछली बार की तरह ही इस बार भी राखी की रंगत थोड़ी फीकी ही रह सकती है। आम लोगों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स भी हैं, जो आपस में सगे भाई-बहन तो नहीं हैं, लेकिन राखी का रिश्ता ये पूरी शिद्दत से निभाते हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही भाई-बहन की जोड़ियों के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बिपाशा-रॉकी एस :
बिपाशा बसु का अपना कोई सगा भाई नहीं है। वो फैशन डिजायनर रॉकी एस को अपन राखी भाई मानती हैं। बिपाशा हर साल रक्षाबंधन पर उन्हें राखी बांधती हैं। बिपाशा बसु आखिरी बार 6 साल पहले 2015 में आई फिल्म अलोन में नजर आई थीं। बिपाशा ने अप्रैल, 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली थी।
अमृता-अरबाज :
मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा अपनी बहन के एक्स हसबैंड यानी अरबाज खान को शुरू से ही राखी बांधती आई हैं। वो हर साल रक्षाबंधन पर अरबाज को राखी बांधती हैं। बता दें कि अरबाज ने मई, 2017 में अमृता की बहन मलाइका को तलाक दे दिया था। अरबाज फिलहाल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।
रश्मि-मृणाल जैन :
TV एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकीं रश्मि देसाई एक्टर मृणाल जैन को राखी भाई मानती हैं और हर साल उन्हें रक्षाबंधन पर राखी बांधती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मि देसाई हाल ही में वेब सीरिज 'तंदूर' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ तनुज वीरवानी ने काम किया है।
करीना-मनीष मल्होत्रा :
करीना कपूर का कोई सगा भाई नहीं है। यही वजह है कि वो मशहूर फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा को अपना राखी भाई मानती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। करीना इन दिनों अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल को लेकर चर्चा में हैं।
ऐश्वर्या-सोनू सूद :
ऐश्वर्या राय ने फिल्म 'जोधा अकबर' में सोनू सूद के साथ काम किया था। इस मूवी में दोनों ऑन स्क्रीन भाई-बहन बने थे। फिल्म में काम करने के बाद से इनके बीच भाई-बहन का रिश्ता मजबूत हो गया। ऐश्वर्या अब हर साल रक्षाबंधन पर सोनू सूद को राखी बांधती हैं। बता दें कि सोनू सूद इन दिनों जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जाने जाते हैं। वहीं ऐश्वर्या राय फिलहाल फिल्मों से दूर अपनी फैमिली में बिजी हैं।
तमन्ना-साजिद खान :
फिल्म 'बाहुबली' में काम कर चुकी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया फराह खान के भाई और फिल्ममेकर साजिद खान को अपना राखी भाई मानती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया जल्द ही गनी, मास्ट्रो, प्लान ए प्लान बी, सीटीमार और बोले चूड़ियां जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
श्वेता-सलमान खान :
बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट की Ex वाइफ रहीं श्वेता रोहिरा सलमान खान को अपना राखी भाई मानती हैं। वो हर साल रक्षाबंधन पर सलमान के घर पहुंचकर उन्हें राखी बांधती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान जल्द ही फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' में नजर आएंगे।