- Home
- Entertainment
- Bollywood
- हर कोई नहीं खरीद सकता करीना कपूर की सिंपल सी दिखने वाली इस ड्रेस को, इस आउटफिट की है इतनी कीमत
हर कोई नहीं खरीद सकता करीना कपूर की सिंपल सी दिखने वाली इस ड्रेस को, इस आउटफिट की है इतनी कीमत
मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से हर कोई परेशान है। रोज इस वायरस की चपेट में हजारों लोग आ रहे हैं। कइयों की तो इस वायरस की वजह से मौत भी हो गई है। भारत में भी हालात बहुत अच्छे नहीं है। यहां भी कई लोग रोज इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत और आवाश्यकता के हिसाब से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज, थ्रोबैक वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच करीना कपूर की ड्रेस इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। आपको भी बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा माजरा।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि कुछ दिन पहले करीना बेटे तैमूर के साथ बड़ी बहन करिशमा कपूर के घर गई थी। वे करिश्मा के घर के बाहर स्पॉट हुई थीं।
इस दौरान करीना ने ब्लू और व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी। देखने में ड्रेस काफी सिंपल थी। लेकिन यदि इसकी कीमत पता चल जाए तो इसे हर कोई नहीं खरीद सकता।
मोजैइक प्रिंट वाली ड्रेस में बिशप स्लीव्स और डीप वी-नेकलाइन डिजाइन थी। ड्रेस को ग्लैमर टच उदेने के लिए उसमें स्लिट डिजाइन ऐड की थी। यह ड्रेस पूरी तरह से ऑर्गैनिक सिल्क से बनी है।
कैजुअल आउटिंग के लिए करीना ने बालों को मेसी बन में स्टाइल किया था। उन्होंने पैरों में भी सिंपल गोल्डन कलर के स्लिपऑन फ्लैट्स पहनी थी। ज्वैलरी के नाम पर उन्होंने सिर्फ अपनी एंगेजमेंट रिंग और गले में चेन पहनी हुई थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो करीना की सिल्क ड्रेस की कीमत करीब 13,500 रुपए है।
बात करें करीना के ड्रेस के ब्रैंड की तो उन्होंने ये बजट क्लोदिंग बनाने वाली कंपनी एच एंड एम से ली थी। यह मैक्सी ड्रेस इस ब्रैंड के कॉन्सियस कलेक्शन का हिस्सा थी।