- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए करीना सैफ, लेकिन एक चूक से निशाने पर, मुश्किल है जवाब देना
पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए करीना सैफ, लेकिन एक चूक से निशाने पर, मुश्किल है जवाब देना
मुंबई. कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स आगे आए हैं। सेलेब्स ने करोड़ों रुपए दान किए हैं। अब अन्य स्टार्स की तरह करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान ने भी आर्थिक मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया। इस बारे में करीना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी। इस कपल ने भारत सरकार या महाराष्ट्र सरकार की बजाय यूनिसेफ जैसी अंतरराष्ट्रीय और कुछ निजी संस्थाओं को मदद करने की बात कही। ऐसे करने से सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर खींचाई कर रहे हैं। बता दें कि लॉकडाउन में करीना फैमिली के साथ घर में ही वक्त बीता रही है। ही, बेटा तैमूर पेंटिंग बनाकर टाइम पास कर रहा है।
| Updated : Apr 07 2020, 10:30 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर करीना ने लिखा, 'इस तरह के मुश्किल हालातों में हमें एकसाथ आकर एक-दूसरे की मदद करने की जरूरत है। हम दोनों ने ऐसा करने के लिए कदम उठाया है और यूनिसेफ, गिव इंडिया और द इंटरनेशनल एसोसिएशन फोर ह्युमन वैल्यूज (IAHV) को मदद देने का संकल्प लिया है।
27
करीना ने आगे लिखा- हम उन लोगों से भी ऐसा करने का आह्वान करते हैं, जो ऐसा कर सकते हैं। हम साथ हैं.. जय हिंद। करीना, सैफ और तैमूर।' हालांकि अपनी इस पोस्ट में उन्होंने मदद के लिए दी जाने वाली राशि के बारे में नहीं बताया।
37
करीना के इंस्टाग्राम पर शेयर हुई इस पोस्ट को देख उनके ज्यादातर फॉलोअर्स ने उनकी तारीफ की। हालांकि कुछ यूजर्स को ये बात पसंद नहीं आई कि अन्य सेलेब्स की तरह पीएम केयर्स फंड या मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की बजाए अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की मदद क्यों कर रहे हैं।
47
एक ने करीना को कहा- आंटी पीएम फंड में डोनेट करो ताकि देश के कोरोना पीड़ितों की मदद की जा सके। एक ने पूछा- पैसे कब डोनेट करोंगी। एक ने कहा- पीएम केयर में फंड दो।
57
एक ने सवाल किया- क्या तुमने पीएम केयर्स में फंड दिया है? मुझे लगता है नहीं, तुम और तुम्हारा पति दोनों ही एंटी मोदी हो। प्लीज पीएम केयर्स में फंड डोनेट करो ताकि पीड़ितों की मदद हो सके।
67
एक ने ताना मारते हुए कहा- घर में आग लगी है और औप पड़ोसी की मदद करने निकले हैं। प्लीज अपने देश के लिए दान करो। एक ने कहा- इन्होंने इंडियन्स से ही इतना सारा रुपया कमाया है और जब उन्हीं की मदद करने की बारी आई तो दूसरों की याद आ गई।
77
करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी, जो इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी। यह हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का रीमेक है। हालांकि, कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सिनेमा हाल बंद है और फिलहाल कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होगी।