- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Birthday से 5 दिन पहले ही पति और बच्चों संग छुट्टी पर निकली Bebo, समुद्र किनारे चिल करती आईं नजर
Birthday से 5 दिन पहले ही पति और बच्चों संग छुट्टी पर निकली Bebo, समुद्र किनारे चिल करती आईं नजर
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), सैफ अली खान और उनके बच्चे जेह अली खान और तैमूर अली खान को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। जिसे देखकर कयास लगाए जा रहे थे, कि ये कपल एक बार फिर वेकेशन के लिए जा रहा है। अब, जैसे ही वे अपने हॉलिडे डेस्टिनेशन पर पहुंचे, करीना ने परिवार की ट्रॉपिकल वेकेशन की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की। बता दें कि इसी महीने करीना कपूर 21 सितंबर को अपना 41वां जन्मदिन मनाने वाली हैं। ऐसे में वह अपने परिवार के साथ इस दिन को खास बनाने के लिए यहां पहुंची हैं..
- FB
- TW
- Linkdin
)
करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गुरुवार को 2 तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वह एक समुद्र किनारे एक बड़ी सी हैट लगाए और नियॉन टॉप पहने नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए करीना ने अपनी टोपी के पीछे अपना चेहरा छिपा लिया और फैंस से पूछा कि हैट के पीछे कौन है? उन्होंने लिखा, 'Who Dat'
बता दें कि करीना 21 सितंबर को 41 साल की हो जाएगी और ऐसा लगता है कि वह सैफ और बच्चों के साथ अपनी छुट्टियों के बीच ही अपने जन्मदिन मनाने के मूड में हैं।
खैर, यह निश्चित है कि करीना और सैफ अपने परिवार के साथ एक और फैमिली वेकेशन पर गए है। इंस्टा स्टोरी पर शेयर की गई दूसरी फोटो में करीना तो नजर नहीं आ रही है, लेकिन उनकी वेकेशन का व्यू और आराम फरमाते हुए उनका एक पैर जरूर दिख रहा है।
इससे पहले अगस्त में सैफ (Saif Ali Khan) के 51 वें जन्मदिन पर, करीना जेह और तैमूर के साथ मालदीव के लिए छुट्टी मनाने के लिए रवाना हुई थी। करीना ने वहां इन्जॉय करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी।
अपने परिवार की छुट्टियों के लिए जाने से पहले, करीना ने आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा के लिए शूटिंग के अपने शेड्यूल को पूरा किया। इसके बाद बुधवार को वह पति सैफ अली खानऔर दोनों बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुई थीं।