- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अंदर से इतना आलीशान दिखता है कि करीना का नया घर, बहन करिश्मा और दोस्तों संग की थी पार्टी भी
अंदर से इतना आलीशान दिखता है कि करीना का नया घर, बहन करिश्मा और दोस्तों संग की थी पार्टी भी
मुंबई. बॉलीवुड की 'बेबो' यानी की करीना कपूर (kareena kapoor) ने अपना नया घर खरीद लिया है। नए साल पर नई शुरुआत करने जा रहे कपल अपने इस घर को लेकर काफी उत्साहित है। उनके इसी घर में एक्ट्रेस अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगी। इसमें लाइब्रेरी से लेकर कई लग्जरी फैसलिटी उपलब्ध है। ऐसे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घर के अंदर की एक फोटो शेयर की। ये तस्वीर उनके बेडरूम की है। अंदर से ऐसा है करीना का आलीशान घर...
- FB
- TW
- Linkdin
)
करीना ने फैंस को अपने खूबसूरत घर की झलक दिखाई थी। वायरल फोटो में एक आला दर्जे का रूम देखने को मिल रहा है। वुडन टाइल्स, दीवार पर लगी खूबसूरत तस्वीर, बड़े शीशे, इस एक रूम में हर वो चीज देखने को मिल रही है, जो इसे बेहद खास बनाती है।
करीना भी इस फोटो को शेयर करते हुए अपनी जिंदगी की नई शुरुआत को ओर हिंट दे रही हैं। वो इसे शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखती हैं, 'नए अवसरों वाला दरवाजा, फैंस इस नए घर को देख हैरान रह गए हैं।'
इसके अलावा करीना ने एक ओर फोटो नए घर के अंदर की शेयर की थी, जिसमें वो बहन करिश्मा और दोस्तों संग पार्टी करते दिखी थीं। उसके साथ कैप्शन में नए शुरुआत की बात कही थी।
मालूम हो कि इस समय करीना कपूर दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। वो सोशल मीडिया पर कई मौकों पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर चुकी हैं।
इसके अलावा कुछ दिनों पहले करिश्मा कपूर ने भी एक फोटो शेयर की थी। उस फोटो में वो करीना संग छत पर इन्जॉय कर रही थीं। उस फोटो को लेकर भी कहा गया था कि वो नए घर की है।
खबरें ये भी हैं कि अपने इस नए घर को करीना कपूर काफी अलग अंदाज में डिजाइन करवाया है। नए घर में एक लाइब्रेरी, एक बड़ी छत, एक छोटी सी नर्सरी और बड़े कमरे हैं।
बहरहाल, करीना कपूर प्रेग्नेंसी टाइम में भी काम कर रही थीं। उन्होंने अपनी ड्यू डेट से पहले ही सारे काम निपटा लिए हैं। वो अपने बच्चे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहती हैं।
वहीं, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' नजर आएंगी। इसके अलावा वो करण जौहर की मल्टीस्टारर 'तख्त' में भी नजर आने वाली हैं।
करीना को आखिरी बार फिल्म 'गुड न्यूज' में देखा गया था। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी नजर आई थीं।