- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कपिल शर्मा ने देखे हैं तंगहाली के दिन, कभी बहन की शादी करवाने के लिए कम पड़ गए थे पैसे
कपिल शर्मा ने देखे हैं तंगहाली के दिन, कभी बहन की शादी करवाने के लिए कम पड़ गए थे पैसे
मुंबई. टीवी के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा लोगों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। उनके हसाने की कला ने ही उन्हें पूरी दुनिया में शोहरत दिलवाई है। कॉमेडी का दूसरा नाम कपिल बन गया है। कपिल शर्मा आज के समय के एक नाम नहीं बल्कि ब्रांड बन चुका है। कॉमेडियन के बारे में ये सारी बातें उनके जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं। उनका जन्म 2 अप्रैल, 1981 को हुआ था। आज वो अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर आइए जानते हैं उनकी से जुड़ी अनसुनी बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कई सालों से दर्शकों को हंसाने में कामयाब हो रहे हैं। उनका शानदार करियर इस बात की गवाही भी चीख-चीख कर देता है। किसी शो के साथ कपिल का जुड़ना ही सफलता की गारंटी मान लिया जाता है। लेकिन, कॉमेडियन का इस मुकाम तक पहुंचना काफी मुश्किल रहा है। मेहनत तो की ही है, कई तरह के उतार-चढ़ाव भी देखे हैं।
कपिल ने बताया था कि एक समय उन्हें पैसे की काफी कमी रहती थी। कमी भी ऐसी कि वो अपनी बहन की शादी तक नहीं करवा पा रहे थे। एक्टर की मानें तो बहन की शादी के लिए पैसा तो चाहिए था, इसके अलावा एक खूबसूरत रिंग भी लेनी थी।
लेकिन कम पैसों की वजह से वो रिंग नहीं खरीद पा रहे थे। इस बारे में एक न्यूज पोर्टल को कपिल ने कहा था कि 2007 में उनकी बहन की शादी फिक्स हो गई थी। लेकिन, उनकी सास चाहती थीं कि वो एक बढ़िया रिंग सेरेमनी करें।
उनके पास कुछ 6 लाख रुपए थे, उन पैसों में भी 3.5 लाख तो पिता की बीमारी में निकल गया, वहीं सिर्फ ढाई लाख में शादी कराना काफी मुश्किल था।
कपिल ने आगे कहा कि इसके बाद उन्होंने मुंबई आने का फैसला ले लिया। किस्मत अच्छी रही और वो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का विजेता बन गए। उन्हें 10 लाख रुपए मिल गए।
उन्होंने वो प्राइज मनी जीतते ही अपनी बहन को फोन मिलाया और कहा कि अब तुम अपनी रिंग खरीद लो। इसके बाद उन्होंने कई सारे शो किए और करीब 30 लाख रुपए कमा लिए। फिर उन रुपयों से अपनी बहन की शादी की।
कॉमेडियन मानते हैं कि उनका ये सफर काफी मुश्किल से भरा रहा है। लोगों ने उनकी सफलता तो देख ली है, लेकिन उसके पीछे का स्ट्रगल काफी बड़ा रहा है।
एक्टर ने 14 साल तक धक्के खाए, अलग-अलग एक्सपेरिमेंट किए हैं, तब जाकर वो खुद को कॉमेडी किंग का तमगा दिलवा पाए हैं और लोगों की नजर में हंसाने के महारती बन गए।