MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • कनिका कपूर ने तो 43 की उम्र कर ली दूसरी शादी, 45 और 50 पार ये 10 एक्ट्रेस अब तक हैं अनमैरिड

कनिका कपूर ने तो 43 की उम्र कर ली दूसरी शादी, 45 और 50 पार ये 10 एक्ट्रेस अब तक हैं अनमैरिड

मुंबई. 'बेबी डॉल' (Baby Doll) जैसे गानों की सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने मंगेतर गौतम से शादी कर ली है। 43 की कनिका ने शुक्रवार को गौतम के साथ सात फेरे लिए। तीन बच्चों की मां कनिका की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी राज चंडोक से 1997 में हुई थी, जो लगभग 15 साल चली। 2012  में उनका तलाक हो गया। वैसे बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जो 40 की उम्र पार चुकी हैं और अब तक उनकी शादी नहीं हुई है। नीचे स्लाइड्स में जानिए ऐसी ही 10 एक्ट्रेसेस के बारे में...

Rohan Salodkar | Published : May 21 2022, 08:08 AM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
110
Asianet Image

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 46 साल की हो गई हैं। फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट, बिजनेसमैन संजय नारंग, अभिनेता रणदीप हुड्डा, सेलेब्रिटी मैनेजर बंटी वालिया, बिजनेसमैन इम्तियाज़ खत्री, निर्देशक मुदस्सर अजीज, क्रिकेटर वसीम अकरम और बिजनेसमैन ऋतिक भसीन से उनका नाम जुड़ चुका है। आखिरी बार 2018 से 2021 तक वे रोहमन शॉल के साथ रिश्ते में रही थीं। उनका एक भी अफेयर सक्सेसफुल नहीं रहा और वे आज भी अनमैरिड हैं।

210
Asianet Image

बॉलीवुड की एवरग्रीन दिवा तब्बू 51 साल की हो चुकी हैं। लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। तब्बू का नाम संजय कपूर, साजिद नाडियाडवाला और अक्किनेनी नागार्जुन के जुड़ चुका है। लेकिन एक भी बार उनका रिश्ता शादी की दहलीज तक नहीं पहुंच सका।

310
Asianet Image

'रॉकस्टार' और 'मैं तेरा हीरो' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस नर्गिस फखरी 42 साल की हो चुकी हैं। लेकिन अब तक अनमैरिड हैं। 2013 में उन्होंने अभिनेता उदय चोपड़ा को डेट करना शुरू किया था। लेकिन 2017 में उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद 2018 में सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने फिल्ममेकर मैट अलोंजो के साथ अपने रिलेशनशिप का अनाउंसमेंट किया।

410
Asianet Image

दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की बेटी और काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी 44 साल की हो गई हैं। उन्होंने भी अब तक शादी नहीं की है। 'बिग बॉस 8' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आए अभिनेता अरमान कोहली से उनका अफेयर रहा है। लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच सकी। 

510
Asianet Image

47 साल की हो चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन नगमा अब तक अनमैरिड हैं। क्रिकेटर सौरव गांगुली, साउथ इंडियन एक्टर शरत कुमार, भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन और भोजपुरी के एक्टर-सिंगर मनोज तिवारी के साथ उनका अफेयर रहा। लेकिन हर बार शादी की दहलीज तक पहुंचने से पहले ही रिश्ता टूट गया। 

610
Asianet Image

'कहो न प्यार है' और 'ग़दर एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस अमीषा पटेल 45 साल की होने बाद में अनमैरिड हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे फैसल पटेल को डेट कर रही हैं। हालांकि, उनकी शादी को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है।

710
Asianet Image

एकता कपूर पेशे से प्रोड्यूसर हैं। वे 46 साल की हो गई हैं। लेकिन अब तक उनकी शादी नहीं हुई है। खास बात यह है कि उनके किसी सीरियस अफेयर की भी खबर कभी खुलकर सामने नहीं आई है। 2019 में वे सेरोगेसी से मां बनीं और अपने बेटे का नाम उन्होंने रवि कपूर रखा है।

810
Asianet Image

'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे सीरियल्स और 'दंगल' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकीं साक्षी तंवर 49 साल की हो गई हैं। वे 2018 में दित्या नाम की बेटी को गोद ले चुकी हैं। हालांकि, अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है। 

910
Asianet Image

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'धाकड़' में महत्वपूर्ण किरदार में दिखीं दिव्या दत्ता 44 साल की हो चुकी हैं। लेकिन अभी भी उनके फैन्स को उनकी शादी का इंतज़ार हैं। 2005 में दिव्या की सगाई लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप शेरगिल से हो गई थी। लेकिन यह टूट गई। विकास भल्ला के साथ उनकी नजदीकियों की खूब चर्चा रही है। 

1010
Asianet Image

आशा पारेख ने आजीवन शादी न करने का फैसला लिया था। वे 79 साल की हो गई हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार वे यूएस बेस्ड प्रोफ़ेसर से शादी करने के बेहद करीब पहुंच गई थीं। लेकिन प्रोफ़ेसर ने उन्हें धोखा दे दिया था। आशा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द हिट गर्ल' में बताया है कि उनका अफेयर नासिर हुसैन के साथ था। लेकिन वे उन्हें उनकी पहली पत्नी से अलग नहीं करना चाहती थीं। नतीजतन उन्होंने नासिर के साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया।

और पढ़ें...

3 बच्चों की मां कनिका कपूर ने 43 की उम्र में की बिजनेसमैन से दूसरी शादी, देखें WEDDING PHOTOS

5 साल से बॉयफ्रेंड संग मां बनने की कोशिश कर रही यह एक्ट्रेस, अब किया रिश्ते को नया मोड़ देने का एलान

धाकड़ कंगना रनोट यह लग्जरी कार खरीदने वाली पहली इंडियन बनीं, कीमत कर सकती है आपको हैरान

डर के साए में 51 साल के आर माधवन, बोले- मेरा एक बेटा है और मैंने 4 साल से कोई कमाई नहीं की है

Rohan Salodkar
About the Author
Rohan Salodkar
B.Com टैक्सेशन करने के बाद इन्होनें अपना करियर लोकमत न्यूज़ पेपर, मुंबई से शुरू किया। उसके बाद दैनिक भास्कर, भोपाल ज्वाइन किया जहां डिजिटल न्यूज़, सोशल मीडिया, वीडियोस के लिए ग्राफिक्स डिज़ाइन किये। जून 2019 से एशियानेट हिंदी के साथ जुड़े हुए हैं, जहां ग्राफ़िक डिजाइनिंग के साथ कंटेंट ऑपरेशन्स, सुपरविजन, राइटिंग और वीडियो एडिटिंग भी संभाल रहे हैं। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories