- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बड़ी-बड़ी आंखें, माथे पर बिंदी और बालों में गजरा, 7 Photo जब थलाइवी में हूबहू जयललिता जैसी लगीं कंगना
बड़ी-बड़ी आंखें, माथे पर बिंदी और बालों में गजरा, 7 Photo जब थलाइवी में हूबहू जयललिता जैसी लगीं कंगना
मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत एक्ट्रेस जयललिता (jayalalitha) का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर में कंगना की एक्टिंग के अलावा जो सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात है, वो है उनका लुक। फिल्म में कंगना कई जगह पर हूबहू जयललिता जैसी लगती हैं। यहां तक कि जयललिता का स्टाइल, हाथ जोड़ने का तरीका और स्माइल भी कंगना ने बिल्कुल कॉपी किया है। बता दें कि थलाइवी अगले महीने 23 अप्रैल को रिलीज होगी। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं जयललिता और कंगना के सिमिलर लुक के 7 फोटोज।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
जयललिता का अंदाज हमेशा रॉयल रहा। जब वह फिल्मों में थीं, तो पूरे शाही अंदाज में ही रहती थीं। उनके लिए खाना हमेशा घर से आता था। वह अपने समय में सुपर स्टार थीं। राजनीति में आने के बाद भी उनके रॉयल अंदाज में कोई चेंज नहीं आया। आम लोग ही नहीं, बड़े-बड़े उनके पैर छूते थे।
24 फरवरी 1948 को जयललिता जयराम का जन्म मैसूर में हुआ था। तब वे महज 2 साल की थीं, जब उनके पिता की डेथ हो गई थी। इसके बाद उनकी मां उनके लेकर अपने माता-पिता के यहां बैंगलोर चली गईं।
कहा जाता है कि जयललिता ने 3 साल की उम्र में भरतनाट्यम सीख लिया था।वे रॉयल लाइफ जीती थीं। कहा जाता है कि उनके पास 10 हजार से ज्यादा साड़ियां और तकरीबन 750 जोड़ी चप्पलें थीं।
जयललिता ने अपने फ़िल्मी करियर में 130 फिल्में की हैं। 1961 में अंग्रेजी फिल्म 'Episite' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली जयललिता 1980 तक लगातार साउथ इंडस्ट्री पर राज करती रही हैं। गौरतलब है कि तमिल सिनेमा में स्कर्ट पहनने की शुरुआत जयललिता ने ही की थी।
जयललिता ने अपने फ़िल्मी करियर में कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। उन्हें खासतौर से तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन साल 1968 में उन्होंने हिंदी फिल्म 'इज्ज़त' में भी काम किया है। इस फिल्म में धर्मेन्द्र ने उनके साथ मुख्य भूमिका अदा की थी।
जयललिता की गिनती साउथ सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में होती थी। उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें तीन बार फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस (साउथ) के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। पहला फिल्मफेयर उन्हें शिवाजी गणेशन की तमिल फिल्म 'Pattikada Pattanama'(1971) के लिए मिला था। इसी साल तेलुगु फिल्म 'श्री कृष्ण सत्य' के लिए उन्हें दूसरा फिल्मफेयर मिला।साल 1973 में तमिल फिल्म 'Suryakanthi' के लिए तीसरा फिल्मफेयर मिला था।
कंगना रनोट स्टारर फिल्म 'थलाइवी' हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। कुल मिलाकर ये 3 भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इसका डायरेक्शन एएल विजय ने किया है और इसमें अरविंद स्वामी, प्रकाश राज, मधु और भाग्यश्री भी अहम भूमिकाओं में हैं।