- Home
- Entertainment
- Bollywood
- झलक दिखला जा 10: कोई प्रति एपिसोड ले रहा है 7 लाख तो किसी को पूरे सीजन के मिल रहे हैं 11 लाख रुपए
झलक दिखला जा 10: कोई प्रति एपिसोड ले रहा है 7 लाख तो किसी को पूरे सीजन के मिल रहे हैं 11 लाख रुपए
एंटरटेनमेंट डेस्क. मशहूर डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhhla Jaa) का 10वां सीजन 3 सितंबर से शुरू हो चुका है। जहां इस सीजन को माधुरी दीक्षित, करन जौहर और नोरा फतेही जज कर रहे हैं वहीं शो में कई बड़े-बड़े सेलेब्स स्टेज पर थिरकते नजर आ रहे हैं। शिल्पा शिंदे से लेकर अमृता खानविलकर, फैजल शेख, निया शर्मा और धीरज धूपर जैसे कलाकार शो के इस सीजन का हिस्सा हैं। बहरहाल, जितने बड़े ये कलाकार हैं उतना ही बड़ा इनका दाम है। शो का हिस्सा बनने के लिए ये सेलेब्स मेकर्स से अच्छी खासी रकम वसूल रहे हैं। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि इस शो पर नजर आने वाले ये कंटेंस्टेंट्स कितनी फीस ले रहे हैं। देखें लिस्ट...
- FB
- TW
- Linkdin
)
टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर और 'बिग बॉस' की ट्रॉफी जीतकर घर-घर में मशहूर हो चुकीं शिल्पा शिंदे लंबे वक्त के बाद टीवी पर नजर आएंगी। वे शो पर प्रति एपिसोड करीबन 5 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं।
'बिग बॉस 14' की विनर रहीं रुबीना दिलैक इस शो में कोरियोग्राफर सनम जौहर के साथ परफॉर्म करती हुई नजर आएंगी। खबरों की मानें तो रुबीना प्रति एपिसोड करीब 7 लाख रुपए ले रही हैं।
टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा प्रति एपिसोड करीबन 2.5 लाख रुपए ले रही हैं। वे 2020 में हुए रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया' की विनर रह चुकी हैं।
टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत चुके धीरज धूपर अब डांस करते हुए दिखेंगे। खबरों की मानें तो वो प्रति एपिसोड करीब 2.5 लाख रुपए ले रहे हैं। वहीं सेलिब्रिटी शेफ जोरावर कालरा प्रति एसिपोड करीब 50 हजार रुपए चार्ज कर रहे हैं।
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा' में दादी का रोल निभाने वाले एक्टर/कॉमेडियन अली असगर भी पहली बार डांस में हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं। अली असगर एक एपिसोड के करीब 2 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं।
जहां अमृता खानविलकर ने प्रति एपिसोड करीब 1 लाख रुपए लिए हैं। वहीं नीति टेलर यहां प्रति एपिसोड करीब 1.5 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं।
रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में समर का रोल निभा चुके पारस कलनावत इस शो में प्रति एपिसोड करीबन 50 हजार रुपए ले रहे हैं।
'खतरों के खिलाड़ी सीजन 12' में नजर आ चुके फैजल शेख 'झलक दिखलाजा सीजन 10' के लिए करीब 10 से 11 लाख रुपए ले रहे हैं।
और पढ़ें...
39 साल पुराने एड में सलमान खान के साथ बिकिनी में नजर आईं थी टाइगर श्रॉफ की मम्मी, देखें वायरल वीडियो