- Home
- Entertainment
- Bollywood
- मां से मिलने से पहले ही खराब हो गया जया बच्चन का मूड, सिक्युरिटी पर यूं निकाला गुस्सा
मां से मिलने से पहले ही खराब हो गया जया बच्चन का मूड, सिक्युरिटी पर यूं निकाला गुस्सा
मुंबई. अमिताभ बच्चन हाल ही में भोपाल आए थे। उनके साथ पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी थे। अमिताभ यहां अपनी सास इंदिरा भादुड़ी का 90वां जन्मदिन मनाने आए। भोपाल एयरपोर्ट पर बच्चन फैमिली को देख भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के साथ ही सुरक्षा की व्यवस्था ठीक से नहीं होने के कारण जया बच्चन सिक्युरिटी ऑफिसर्स पर भड़क गई और उन्हें खरी-खोटी सुनाई। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रही हैं, "सिक्युरिटी वाले भी ध्यान नहीं देते, कोई भी धक्का मारकर चला जाता है।"
| Updated : Feb 22 2020, 10:08 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
बता दें कि जया को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि उनके कोई फोटोज क्लिक करें और उन्हें भीड़ घेरे।
25
भोपाल एयरपोर्ट पर बच्चन फैमिली भीड़ में फंस गई थी। ये देख अमिताभ की पोती आराध्या घबरा गई। बेटी को घबराता देख मम्मी ऐश्वर्या भी परेशान हो गई। मां-बेटी को परेशान होता देख अभिषेक बच्चन ने दोनों को संभाला।
35
इस दौरान पापा अभिषेक ने बेटी आराध्या का एक पल के लिए भी हाथ नहीं छोड़ा।
45
बच्चन परिवार के अचानक भोपाल पहुंचने की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन ने श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। यहीं पर जया बच्चन की मां इंदिरा रहती हैं।
55
बच्चन परिवार जहांनुमा रिट्रीट में रुका है। बताया जा रहा है कि जन्मदिन मनाने के बाद सभी लोग शाम तक मुंबई लौट जाएंगे।