- Home
- Entertainment
- Bollywood
- नंगे पैर इतनी सीढ़ियां चढ़कर पस्त हुई श्रीदेवी की बेटी फिर टेका त्रिरुपति बालाजी के सामने माथा
नंगे पैर इतनी सीढ़ियां चढ़कर पस्त हुई श्रीदेवी की बेटी फिर टेका त्रिरुपति बालाजी के सामने माथा
मुंबई. श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अपने काम के साथ-साथ अपने कल्चर को नहीं भूलती है। वे अक्सर अपनी फिल्मों की शूटिंग से वक्त निकालकर मंदिरों में दर्शन करने जाती रहती हैं। हाल ही में जाह्नवी आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं थी। जाह्नवी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। बता दें कि जाह्नवी दर्शन करने 3500 सीढ़ियां नंगे पैर चलकर पहुंची थी।
| Updated : Feb 17 2020, 10:43 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
जाह्नवी कपूर ने त्रिरुपति बालाजी के दर्शन करने सोमवार सुबह वीआईपी ब्रेक के दौरान मंदिर में एंट्री ली थी। लंबी चढ़ाई चढ़ते-चढ़ते जाह्नवी के पैरों में छाले तक पड़ गए। वे चबूतरे पर बैठकर आराम करती भी नजर आईं।
28
इस दौरान जाह्नवी व्हाइट सलवार सूट में तिरुपति मंदिर दर्शन करने पहुंची थी। सूट के साथउन्होंने यलो दुपट्टा कैरी किया था।
38
जाह्नवी कपूर त्रिरुपति बालाजी के दर्शन करने नंगे पैर पहुंची।
48
बालाजी के दर्शन करने वे अपनी फैमिली फ्रेंड्स के साथ गई थी।
58
नंगे पैर चलते-चलते जाह्नवी पसीना-पसीना हो गई थी।
68
अपनी रिश्तेदार के साथ ट्रेडिशनल लुक में जाह्नवी।
78
जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही गुंजन सक्सेना में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में जाह्नवी एक फाइटर पायलट की भूमिका में दिखेगी।
88
इसके अलावा जाह्नवी फिल्म रूही आफजा और दोस्ताना में भी नजर आएगी। दोनों ही फिल्म की शूटिंग अभी जारी है। इन फिल्मों में वे राजकुमार राव और कार्तिक आर्यन के साथ दिखेंगी।