- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Celebs Spotted: अपने हाथों से बदन छुपाती दिखी श्रीदेवी की बेटी तो फटी पैंट पहने नजर आई सनी देओल की एक्ट्रेस
Celebs Spotted: अपने हाथों से बदन छुपाती दिखी श्रीदेवी की बेटी तो फटी पैंट पहने नजर आई सनी देओल की एक्ट्रेस
मुंबई। श्रीदेवी (Sridevi) की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) शनिवार को बांद्रा स्थित दिव्य योग केंद्र के बाहर नजर आई। इस दौरान जाह्ववी कपूर व्हाइट टॉप और शॉर्ट्स में दिखी। जाह्ववी को देखते ही कैमरामैन उनकी फोटो खींचने लगे। इस दौरान जाह्नवी अपने हाथों से खुद को छुपाती नजर आईं। दूसरी ओर सनी देओल (Sunny Deol) के साथ फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' में काम कर चुकीं उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एयरपोर्ट के बाहर अजीबोगरीब ड्रेस में स्पॉट हुईं। इस दौरान उर्वशी की पैंट राइट साइड के पैर में घुटने के पास कुछ ज्यादा ही फटी नजर आई। ये सेलेब्स भी आए नजर...
- FB
- TW
- Linkdin
)
श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर शनिवार दोपहर बांद्रा स्थित दिव्य योग केंद्र के बाहर नजर आईं। इस दौरान जाह्नवी शॉर्ट और टॉप में दिखीं। जाह्ववी खुद को कैमरों से बचाने के लिए अपने हाथों से बदन को ढंकती नजर आईं।
शमिता शेट्टी और राकेश बापट शुक्रवार रात को बांद्रा स्थित बास्टियान रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान राकेश बापट शमिता की कमर में हाथ डाले नजर आए।
सनी लियोनी शनिवार को सांताक्रुज स्थित रेस्टोरेंट फूड हॉल के बाहर नजर आईं। इस दौरान सनी के साथ उनके पति डेनियल वेबर और तीनों बच्चे बेटी निशा और बेटे नोह-अशेर भी थे।
कृति सेनन शुक्रवार रात को पूजा एंटरटेनमेंट के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान कृति व्हाइट टॉप और पैंट में नजर आईं। इसके साथ ही उन्होंने ब्लू शर्ट पहन रखी थी।
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी शनिवार को जुहू स्थित क्रोमाके सैलून के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान शमिता फ्लोरल प्रिंट वाली शॉर्ट फ्रॉक में नजर आईं। बता दें कि शमिता जल्द ही बिग बॉस में नजर आएंगी।
सनी देओल के साथ फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' में काम कर चुकी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला शुक्रवार रात को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आई। इस दौरान उर्वशी व्हाइट ड्रेस में दिखीं। हालांकि उनकी ड्रेस से राइट लेग कुछ ज्यादा ही दिख रहा था।
शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर शनिवार को जुहू स्थित जिम के बाहर नजर आईं। इस दौरान श्रद्धा कपूर पिंक एंड ब्लैक ड्रेस में दिखीं। वहीं उनके हाथ में काफी सारा सामान भी था।