क्या सुष्मिता-रोहमन के बीच नहीं चल रहा सबकुछ ठीक? कपल की शादी की थी चर्चा
मुंबई. सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो फैंस के साथ खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिससे फैंस काफी कन्फ्यूज हैं कि क्या उन्होंने ये बातें अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के बारे में सोचते हुए लिखा है। गौरतलब है कि सुष्मिता और रोहमन बीते काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं और दोनों की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'दिक्कत ये है कि औरतों को लगता है कि वो बदल जाएगा, वो नहीं बदलेगा। पुरुष जो गलती करते हैं वो ये है कि उन्हें लगता है कि वो कभी भी छोड़कर नहीं जाएगी, वो चली जाएगी।'
सुष्मिता की ये चंद लाइनें काफी गहरी बात कहती हैं, लेकिन इससे ये अंदाजा नहीं लगता है कि वो किसके बारे में ये बातें कह रही हैं और उन्होंने क्या सोचकर ये बात लिखी है।
एक्ट्रेस ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'कहानी का सार ये है कि वो नहीं बदलेगा, और वो चली जाएगी।' सुष्मिता के ये पोस्ट करते ही फैन्स और फॉलोअर्स ने कमेंट बॉक्स में इस फोटो को लाइक और शेयर करना शुरू कर दिया।
सुष्मिता की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'उम्मीद है कि आप दोनों अलग नहीं होंगे।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि आपके पार्टनर के साथ सब ठीक हो।'
ऐसे ही सोशल मीडिया पर यूजर्स सुष्मिता की पोस्ट पर उनके रिश्ते को लेकर कयास लगा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ ढेरों यूजर्स ऐसे भी थे, जिन्होंने सुष्मिता की बात पर सहमति जताई और लिखा कि वह ठीक कह रही हैं।
बता दें कि सुष्मिता और रोहमन की शादी के बारे में बीते काफी वक्त से कयास लगाए जा रहे हैं। हाल ही में रोहमन ने बताया कि वह जब भी शादी करेंगे तो इस बारे में सभी को सूचित करेंगे।
मालूम हो, रोहमन और सुष्मिता की बातचीत इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से ही इनके बीच बातें होनी शुरू हुई थी और रोहमन एक्ट्रेस से करीब 15 साल छोटे हैं। वो पेशे से मॉडल हैं।