- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जब Jackie Shroff को काट लिया था कुत्ते ने, तब से अब तक उससे बचने के लिए करते हैं ये काम
जब Jackie Shroff को काट लिया था कुत्ते ने, तब से अब तक उससे बचने के लिए करते हैं ये काम
मुंबई. 90 के दशक के पॉपुलर एक्टर जैकी श्रॉफ अपनी एक्टिंग और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। फैंस उनकी एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में वो इस वीकेंड टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के सेट पर दिखाई देंगे। शो के दौरान एक्टर जमकर मस्ती करते नजर आएंगे। इसमें वो खुद से जुड़े कई किस्से शेयर करते दिखेंगे। उन्होंने इस दौरान किस्सा सुनाया जब उन्हें एक कुत्ते ने काट लिया था, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। शो में एक्टर ने फिल्म 'तेरी मेहरबानियां' में अपने को-स्टार डॉगी को लेकर भी मजेदार बातें भी शेयर की।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
जैकी श्रॉफ ने बताया कि उसके पास एक प्रॉपर एसी वैन थी, उसका शूटिंग का एक टाइम था...मोती हमारा। जब वो आता था तभी शूटिंग की जाती थी। यानी रियल स्टार जाहिर तौर पर हमारा मोती ही था।
एक्टर ने आगे कहा कि 'जितने भी आस-पास के डॉग लवर हैं, बहुत अच्छी बात है। वो भी हैं, लेकिन दूर से। जैकी बहुत सी चीजें करता है, मगर वो उनके साथ चिपक नहीं सकते। क्योंकि उसने उन्हें एक बार काटा था।'
जैकी श्रॉफ ने बताया था कि 'इसमें दोनों की ही नहीं थी। वो कुर्सी पर बैठने जा रहे थे, वो उस पर सो रहा था, उसे लगा कुछ उनके ऊपर आ रहा और उसने उन्हें काट लिया, दो बार। उसके बाद से वो उसके साथ जब भी वक्त बिताते थे तो सिर पर हाथ फेरते और बिस्किट खिलाते थे।'
जैकी ने आगे कहा था कि 'उन्हें जानवरों से बेहद प्यार है, लेकिन वो साथ में नहीं सोते और वो जब देखते हैं कि कुत्ते के छोटे बच्चे सड़क पर हैं, गाड़ियां जा रहीं आजू-बाजू किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। तो उनका दिल टूट जाता है।'
जैकी ने अपनी इच्छा जताते हुए कहा था कि 'वो चाहते हैं कि उनके लिए हर जगह एक शेल्टर होनी चाहिए, खाने की जगहें होनी चाहिए। हमें भी अपने साथ कुछ खाने की चीजें रखनी चाहिए, उन्हें खिलाते रहना चाहिए'। जैकी श्रॉफ की इन बातों को सुनकर सभी ने उनकी खूब सराहना की।