- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 39 साल पहले इस गांव की गलियों में घूमा करते थे सलमान, भोपाल से भी है पुराना नाता
39 साल पहले इस गांव की गलियों में घूमा करते थे सलमान, भोपाल से भी है पुराना नाता
मुंबई. सलमान खान हाल ही में आईफा अवॉर्ड का अनाउंसमेंट करने के लिए भोपाल आए। इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ भी मौजूद रहे। 21वेंआईफा अवॉर्ड्स इस बार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में आयोजित किए जाएंगे। सलमान खान इसका अनाउंसमेंट करने के लिए एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के साथ भोपाल पहुंचे थे। इस दौरान सलमान ने भोपाल को लेकर अपने बचपन की यादों और किस्सों को शेयर किया।
| Published : Feb 04 2020, 02:20 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
सलमान खान ने आईफा के अनाउंसमेंट के दौरान कहा कि वो भोपाल 39 साल बाद वापस आए हैं। उन्होंने कहा कि भोपाल और इंदौर दोनों ही जगह पर उनके रिश्तेदार हैं, लेकिन इंदौर में सबसे ज्यादा हैं। एक्टर ने बताया कि उनकी और उनके भाई-बहनों की पैदाइश इंदौर की है। वे बचपन में पलसिया तक आते थे।
28
सलमान खान भोपाल और इंदौर से जुड़ी यादों को लेकर कहा कि वो मुंबई से इंदौर तक जीप से आ जाया करते थे। रायसेन के पास खंडेरा में अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमा भी करते थे। सलमान ने कहा कि वो भोपाल 39 साल पहले आए थे उसके बाद वो अब इस शहर में आए हैं।
38
सलमान खान ने कहा कि भोपाल इंदौर में उनकी 6 पीढ़ीयों की यादें हैं। उनकी बहन अलवीरा की पैदाइश के दौरान सलमान की मां 3 महीने इंदौर में रही थीं।
48
भोपाल में शूटिंग को लेकर सलमान का कहना था कि सीएम कमलनाथ यहां शूटिंग के लिए रियायत दे रहे हैं तो शहर में शूटिंग बढ़ जाएगी। इसके साथ ही भोपाल इंदौर के रिश्तेदारों को लेकर सलमान खान ने कहा कि उनके यहां बहुत सारे रिश्तेदार हैं अगर वो उन्हें टिकिट देंगे तो कंगाल हो जाएंगे। जो कमाई को एमपी करेंगे वो उन्हें यहीं छोड़कर जानी पड़ेगी।
58
वहीं, जैकलीन ने भी भोपाल के लोगों की जमकर तारीफ की। एक्ट्रेस का कहना था कि भोपाल और यहां लोग काफी अच्छे हैं। इस दौरान सलमान उनके साथ मजाक करते भी दिखे।
68
बता दें, सलमान खान ने आईफा की औपचारिक घोषणा करने के साथ ही तारीखों का ऐलान भी किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन पुरानी विधानसभा स्थित मिंटो हॉल में रखी गई थी।
78
आईफा 2020 का आयोजन 27 से 29 मार्च के बीच हो सकता है। यह एक दिन भोपाल और 2 दिन इंदौर में होगा। आईफा अवॉर्ड में 400 से अधिक फिल्म कलाकार समेत फिल्म इंडस्ट्री से करीब 5 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। आयोजन शहर का मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हो सकता है। आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने इंदौर में होलकर स्टेडियम और डेली कॉलेज की लोकेशंस भी देखी हैं।
88
बता दें कि 2019 में 20वां आईफा अवॉर्ड मुंबई में हुआ था। इससे पहले सभी आईफा अवॉर्ड्स इंडिया के बाहर ही होते रहे हैं।