- Home
- Entertainment
- Bollywood
- भले ही पति से हो गया है तलाक फिर भी ससुरालवालों का पूरा ध्यान रख रही है ऋतिक की Ex वाइफ
भले ही पति से हो गया है तलाक फिर भी ससुरालवालों का पूरा ध्यान रख रही है ऋतिक की Ex वाइफ
मुंबई. ऋतिक रोशन और उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान हाल ही में फैमिली संग न्यू ईयर मनाकर लौटे हैं। दोनों ने परिवार के साथ फ्रांस के आल्प्स में स्नो स्कीईंग का जमकर लुत्फ उठाया। सुजैन ने इस ट्रिप की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज पर उन्होंने कैप्शन लिखा- The ‘Modern’ Family. 2 boys, A Mom and A Dad Cousins and brothers Sisters Grandparents Grand uncle n aunt And 2 friends... new bonds and a heartfull of smiles. Everyday life that feels empowering 💫♥️⭐ 2020 here we come.. Processing our best while carving the slopes 🖖🏻🥳⛷. बता दें कि भले ही सुजैन और ऋतिक का तलाक हो गया है बावजूद इसके सुजैन अपने ससुरालवालों का पूरा ध्यान रखती है। अभी भी सास और ननद के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग है।
| Updated : Jan 08 2020, 09:56 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
वेकेशन में ऋतिक की बहन सुनैना रोशन भी साथ थीं। सुजैन ने फोटोज शेयर कर इसे मॉडर्न फैमिली का नाम दिया है। बीते दिनों राकेश रोशन की बीमारी, सुनैना रोशन के रिलेशनशिप को लेकर परिवार परेशानियों से गुजरा है।
28
फैमिली के साथ ऋतिक रोशन और सुजैन खान।
38
ऋतिक रोशन और सुजैन खान भांजी और फ्रेंड्स के साथ।
48
ननद सुनैना और सास पिंकी रोशन के साथ सुजैन खान।
58
बेटी के साथ राजेश रोशन और पत्नी के साथ राकेश रोशन।
68
फैमिली फ्रेंड के साथ सुजैन खान।
78
भांजी और ननद के साथ सुजैन खान।
88
भांजी और बेटे के साथ सुजैन खान।