- Home
- Entertainment
- Bollywood
- परिवार संग लंच पर दिखे ऋतिक, बहन सुनैना भी पिता राकेश रोशन के साथ आईं नजर
परिवार संग लंच पर दिखे ऋतिक, बहन सुनैना भी पिता राकेश रोशन के साथ आईं नजर
मुंबई. ऋतिक रोशन रविवार को अपने परिवार संग लंच लंच के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि ऋतिक कजिन पश्मीना रोशन के बर्थडे पर परिवार के साथ लंच पर गए थे। इस दौरान एक्टर के चाचा राजेश रोशन और बहन सुनैना भी पहुंचे थे।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
14

साथ ही इस मौके पर ऋतिक संग उनके बेटे रिहान और रिदान भी मौजूद थे। इस लंच में गौर करने वाली बात है कि बहन सुनैना और पिता राकेश रोशन लंबे समये बाद एक साथ दिखे।
24
कुछ समय पहले मीडिया में खबरें थी कि सुनैना रोशन ने पिता राकेश पर भेदभाव और उनके रिश्तों में दखल देने का आरोप लगाया था।
34
दरअसल, सुनैना ने कहा था कि उनके पिता उनके भाई को ज्यादा छूट देते हैं, जबकि सुनैना के साथ ऐसा नहीं करते हैं।
44
बहरहाल, अगर बात की जाए ऋतिक के वर्क फ्रंट की तो वे अपनी फिल्म 'वॉर' की सक्सेस पार्टी एन्जॉय कर रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ ने लीड रोल प्ले किया था। फिलहाल, अब ऋतिक 'कृष' फ्रेंचाइजी के चौथे सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं।