- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ऋतिक रोशन के स्टाइलिश घर की धांसू PHOTOS, इस एक्ट्रेस का घर देख डिजाइन करवाया था इंटीरियर
ऋतिक रोशन के स्टाइलिश घर की धांसू PHOTOS, इस एक्ट्रेस का घर देख डिजाइन करवाया था इंटीरियर
एंटरटेनमेंट डेस्क, Hrithik Roshan designed his home after seeing Katrina Kaif house । ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) आज अपना 49 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। जोधा अकबर स्टार का जन्म 10 जनवरी, 1974 को मुंबई में हुआ था । ऋतिक रोशन बेहद स्टाइलिश एक्टर हैं। पहली ही फिल्म ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया था। होम प्रोडक्शन की फिल्म कहो ना प्यार है (Kaho Na Pyar Hai) से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी । इस मूवी ने साल 2000 में बंपर कमाई के साथ अपने नाम कुल 102 अवार्ड्स हासिल करके लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था । ऋतिक रोशन ने इसके बाद फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने लगातार सफलता के बाद अपनी पसंद का घर बनाया था। देखें कितना स्पेशल है उनका आशियाना...
- FB
- TW
- Linkdin
)
ऋतिक रोशन ने अपनी कर्मनगरी मुंबई में ही घर बनाया है। वे यहां एक आलीशान और लग्जरी अपार्टमेंट में रहते हैं। इसे उन्होंने अपनी जरुरत के मुताबिक डिज़ाइन कराया था ।
ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन से अलग जुहू के सी-फेसिंग अपार्टमेंट में अपने दो बेटों ऋहान और ऋदान के साथ रहते हैं। हालांकि उनके बेटे ज्यादातर अपने दादा के घर पर ही रहते हैं।
ऋतिक रोशन का ये घर 3000 स्क्वेयर फीट में फैला है। उनका ये लग्जरी और सर्वसुविधा युक्त अपार्टमेंट जुहू स्थित प्राइम बीच बिल्डिंग की थर्ड प्लोर पर स्थित है।
मुंबई में एक फेमस आर्किटेक्ट आशीष शाह ने एक इंटरव्यु में ये खुलासा किया था कि ऋतिक रोशन को एक समय कैटरीना कैफ के अपार्टमेंट का इंटीरियर डिजाइन इतना पसंद आया था कि इसी तर्ज पर उन्होंने अपने घर को भी डिजाइन कराया था ।
ऋतिक रोशन ने जब अपने अपार्टमेंट का इंटीरियर डिज़ाइन किया तो इसमें अपने दोनों बेटों ऋहान और ऋदान की पसंद का पूरा ख्याल रखा था। इस घर में वर्ल्ड का नक्शा और स्पोर्ट्स थीम को शामिल किया गया था ।
ऋतिक रोशन ने इस अपार्टमेंट का ज्यादातर फर्नीचर दुबई से मंगाया था। इसमें एक ग्रेस दिखाई देता है। वहीं उन्होंने अपनी साली ( सुजैन खान की बहन ) के स्टोर से भी फर्नीचर का डिजाइन कराया था, साथ ही शॉपिंग भी की थी।
ऋतिक रोशन के अपार्टमेंट की वॉल पर इंस्पिरेशन देने वाले कोटेशन भी देखने को मिलते हैं। ऋतिक ने अपना राइटिंग में भी कुछ स्लोगन लिखे हैं।
ऋतिक ने घर की सबसे खास दीवारों पर अपने बेटों की पिक्स लगा रखी हैं । इसके साथ उन्होंने बेहद शानदार कोटेशन लिखे हुए हैं । इसमें बड़ी सी स्टडी टेबल भी रखी गई है।
ऋतिक रोशन ने 2013 में मुंबई के ब्रांदा में भी एक अपार्टमेंट परचेस किया था। इस अपार्टमेंट की कीमत 25 करोड़ रुपए हैं।
ऋतिक रोशन ने अपने इस लग्जरी घर का फर्नीचर भी बेहद स्टाइलिश अरेंज किया है । घर के हर कोने में आरामदायक बैठने और सोने के लिए फर्नीचर रखा हुआ है।
धूम 2 फिल्म के एक्टर किताब पढ़ने की हॉबी रखते हैं। इसके लिए उन्होंने बुक की आलमारी भी रखीं हैं । ऋतिक ने यहा फेवरेट बुक्स का कलेक्शन रखा है।
ऋतिक रोशन ने कहो न प्यार है, अग्निपथ, जोधा अकबर, कृष, बैंग बैंग, धूम 2, कभी खुशी कभी गम, कोई मिल गया, सुपर 30, काबिल, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, वॉर ( Kaho Na Pyaar Hai, Agneepath, Jodhaa Akbar, Krrish, Bang Bang, Dhoom 2, Kabhi Khushi Kabhie Gham, Koi Mil Gaya, Super 30, Kaabil, Zindagi Na Milegi Dobara, War) जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
ये भी पढ़ें -
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान