MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • रवीना टंडन को बॉलीवुड में हुए 30 साल, आखिर कैसे मिला था सलमान के साथ पहली बार काम करने का मौका

रवीना टंडन को बॉलीवुड में हुए 30 साल, आखिर कैसे मिला था सलमान के साथ पहली बार काम करने का मौका

मुंबई। रवीना टंडन (Raveena Tandon) को बॉलीवुड में 30 साल पूरे हो चुके हैं। रवीना ने फरवरी, 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'पत्थर के फूल' से डेब्यू किया था, जिसमें उनके हीरो सलमान खान थे। सलमान के साथ रवीना को उनकी पहली फिल्म कैसे मिली, इस पर बात करते हुए रवीना ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए थे। रवीना टंडन ने किरण जुनेजा के ऑनलाइन चैट शो 'इनसाइड टॉक' में सलमान के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था। रवीना ने यह भी बताया कि वो एक्टिंग फील्ड में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

Asianet News Hindi | Published : Feb 25 2021, 06:26 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

बता दें कि रवीना टंडन ने शुरुआती दौर में एड गुरु प्रहलाद कक्कड़ के साथ कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट किए थे। रवीना के मुताबिक, मैंने दसवीं क्लास के एग्जाम देने के बाद प्रहलाद कक्कड़ के साथ इंटर्नशिप शुरू कर दी थी। उस वक्त लोगों ने मुझसे कहा कि मैं खुलकर एक्टिंग फील्ड में ही क्यों नहीं आ जाती?  
 

29
Asianet Image

रवीना टंडन के मुताबिक, उस दौर में मैं प्रहलाद की कंपनी जेनेसिस में फ्री स्टैंड इन मॉडल थी। जब भी कोई मॉडल काम पर नहीं आ पाती थी तो प्रहलाद कॉस्टयूम पहनाकर मुझे ही खड़ा करवा देते थे। सच कहूं, तो अपने इंटर्नशिप के दिन में मैंने खूब एन्जॉय किया।

39
Asianet Image

रवीना ने सलमान खान से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि एक दिन मैं बांद्रा में शूटिंग कर रही थी। तभी मेरे दोस्त बंटी का फोन आया, जो सलमान के भी दोस्त थे। बंटी ने मुझसे पूछा कि क्या वे आसपास हैं। अगर हों तो बाहर आकर उनसे मिल लें। इसके बाद जब मैं बंटी से मिलने बाहर आई तो सलमान मेरे बगल से निकले।
 

49
Asianet Image

सलमान उस वक्त जीपी सिप्पी के प्रोडक्शन में बन रही अपनी नई फिल्म 'पत्थर के फूल' के लिए नए चेहरे की तलाश में थे। इसके बाद मेरे दोस्त बंटी ने सलमान से कहा कि वो चाहें तो रवीना को अपनी फिल्म में बतौर हीरोइन ले सकते हैं।

59
Asianet Image

रवीना के मुताबिक, मैं भी फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गई लेकिन मुझसे कहीं ज्यादा एक्साइटेड मेरी सहेलियां थीं। वो मुझसे कहतीं कि इसके बाद भले ही तू फिल्म मत करना लेकिन इसे तो कर ले। इस तरह सलमान के साथ मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत हुई।

69
Asianet Image

बता दें कि सलमान और रवीना को साथ काम किए हुए 30 साल हो गए हैं लेकिन दोनों की दोस्ती अब भी बरकरार है। पत्थर के फूल के बाद सलमान-रवीना 'अंदाज अपना अपना' (1994) और 'कहीं प्यार न हो जाए' (2000) जैसी फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा रवीना टंडन सलमान खान के प्रोडक्शन में बने रियलिटी शो 'नच बलिये 9' में बतौर जज भी काम कर चुकी हैं।

79
Asianet Image

रवीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक समय वह भी आया, जब मैंने बतौर प्रोड्यूसर फिल्म 'स्टंप्ड' बनाई। इस फिल्म में एक डांस नंबर था, जो मुझे इंडस्ट्री के किसी जाने-माने हीरो से करवाना था। मेरी फिल्म का बजट ज्यादा नहीं था, इसलिए किसी टॉप हीरो को ज्यादा पैसे भी नहीं दे सकती थी।

89
Asianet Image

लिहाजा, मैंने इंडस्ट्री में अपने दोस्तों में शुमार कई एक्टर्स से बात की, लेकिन सभी ने कोई न कोई बहाना बना दिया। फाइनली, मैं सलमान के पास पहुंची। उसने बिना कोई सवाल-जवाब किए डांस नंबर करने के लिए हामी भर दी। उसने पूछा, 'शूटिंग कब करनी है और मुझे सेट पर कब आना है?'

99
Asianet Image

रवीना के मुताबिक, जब मैंने उससे पैसे की बात की तो उसने कहा कि मैं इसकी चिंता न करूं। इसके बाद फिल्मसिटी में सेट लगवाया गया। सलमान टाइम पर पहुंच गया और दो दिन के अंदर शूटिंग पूरी कर ली। शूटिंग के बाद मैंने सलमान से फिर पैसों के बारे में पूछा तो उसने कहा, 'गाली मत दे यार। मैं तुझसे पैसे लूंगा। प्लीज ऐसी बात मत कर।" उसका यह अंदाज आज भी मुझे इमोशनल कर देता है।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories