- Home
- Entertainment
- Bollywood
- स्विमिंग पूल में उतरी टीवी की यह संस्कारी बहू, लोग बोले- आज दादा जी जिंदा होते तो डूब के मर जाते
स्विमिंग पूल में उतरी टीवी की यह संस्कारी बहू, लोग बोले- आज दादा जी जिंदा होते तो डूब के मर जाते
एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2009 में शुरू हुए टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने एक्टिंग डेब्यू किया था। हिना इस शो में संस्कारी बहु अक्षरा सिंघानिया के किरदार में नजर आई थीं। नंवबर 2016 में अक्षरा ने अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स के चलते इस शो को अलविदा कहा और फिर अपनी इमेज ऐसी बदली कि आज उन्हें देखकर लोग चौंक जाते हैं कि क्या यह वहीं हिना खान हैं जो एक टीवी शो में संस्कारी बहु बनी नजर आती थीं। बहरहाल, तब से अब तक हिना कई मौकों पर अपनी हॉट पिक्चर और वीडियोज से अपने फैंस को चौंका चुकी हैं और अब एक बार से उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है। इन दिनों मालदीव में वैकेशन सेलिब्रेट कर रहीं हिना की कई हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। डालें हिना की वायरल फोटोज पर एक नजर...
- FB
- TW
- Linkdin
)
हिना खान इन दिनों मालदीव में हैं और वैकेशन इंजॉय कर रही हैं। हाल ही में हिना ने वहां से टू पीस बिकिनी में अपनी यह तस्वीरें शेयर की हैं जो वायरल हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने लिखा, 'मैंने पूल को अपना रूम बनाया है और उसकी सतह को अपना बिस्तर। थोड़ा अलग सोचने की कोशिश कर रही हूं। हाहाहहा।'
हिना की इस तस्वीर पर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने लाइक करते हुए फायर और हार्ट इमोजी ड्रॉप किया है। वहीं दूसरी तरफ इन फोटोज को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
यह यूजर ने कमेंट किया 'अक्षरा बहु आज ददा जी जिंदा होते तो वो शर्म मर गए होते...।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सारी बहुएं ऐसे ही घूम रही हैं।'
बता दें कि आने वाली 2 अक्टूबर को हिना अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो वे इसे ही सेलिब्रेट करने के लिए इस ट्रिप पर गई हैं।
बता दें कि हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी जगह बनाई थी। कई साल इससे जुड़े रहने के बाद उन्होंने कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' और 'खतरों के खिलाड़ी' में हिस्सा लिया था। दोनों में शोज में वे रनर अप रहीं लेकिन लोगों का दिल जीतने में सबसे आगे थीं।
और पढ़ें...
'बिग बॉस' फेम निक्की तंबोली और सोफिया सिंह को जाना पड़ा जेल, सामने आई यह वजह
500 करोड़ की Ponniyin Selvan 1 के लिए मेकर्स ने खेला मास्टर स्ट्रोक, Vikram Vedha पर मंडराया खतरा