- Home
- Entertainment
- Bollywood
- खुद तो फ्लॉप हुई ही अक्षय कुमार की फिल्म भी ले डूबी लाल सिंह चड्ढा, Raksha Bandhan फ्लॉप के 5 कारण
खुद तो फ्लॉप हुई ही अक्षय कुमार की फिल्म भी ले डूबी लाल सिंह चड्ढा, Raksha Bandhan फ्लॉप के 5 कारण
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। इस साल यह तीसरी बार है जब उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिक पाई। हम यहां बात कर रहे है हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) की। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को अब तो दर्शक तक नहीं मिल रहे है। बता दें कि फिल्म ने अपनी रिलीज के 6 के अंदर महज 38 करोड़ रुपए ही कमा पाई। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट ही देखने को मिली। डायरेक्टर आनंद एल राय की यह फिल्म करीब 70 करोड़ के बजट में तैयार की गई। फिल्म 6 दिन के अंदर ही ढह गई और इसके फ्लॉप होने के कारण भी सामने आ रहे है। इस फिल्म के फ्लॉप होने का सबसे बड़ा कारण इसकी कहानी का सब्जेक्ट जो आउटडेटेड है यानी कहानी को पुराने ढर्रे पर बुना गया। और यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ क्लैश होने के कारण भी डूब गई। नीचे पढ़ें आखिर क्यों रिलीज के मात्र 5 दिन के अंदर ही फ्लॉप साबित हुई अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन...
- FB
- TW
- Linkdin
)
कारण 1 : फिल्म रक्षा बंधन की कहानी घिसे-पिटे फॉर्मूला यानी दहेज प्रथा और एक भाई का बहनों की शादी को लेकर किए जाने वाला संघर्ष पर बेस्ड है। यह सब्जेक्ट कई बार और कई फिल्मों में दिखाया जा चुका है। इसमें कोई नयापन देखने को नहीं मिला। कहानी दर्शकों को अट्रैक्ट नहीं कर पाई।
कारण 2: अक्षय कुमार की फिल्म की कहानी आज की जनरेशन के की सोच और पसंद पर खरी नहीं उतरी। जबकि फिल्म देखने जाने वालों में 90 फीसदी युवा ही होते है। इस फिल्म में यंगस्टर्स के लिए कुछ नहीं था। इसके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार को छोड़कर कोई बड़ा स्टार नहीं था, जिसकी कमी खली।
कारण 3: अक्षय कुमार इन दिनों धड़ाधड़ अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रहे है। ऐसे में कहा जा रहा है कि वे अब ओवर एक्टिंग करने लगे। फिल्म रक्षा बंधन में उनकी जबरदस्त ओवर एक्टिंग देखने को मिली।
कारण 4 : फिल्म में जबरदस्त तरीके के राउडनेस देखने को मिली। चाहे फिर स्क्रीन पर रंगों की हो या डायलॉग्स की। लाउडनेस की वजह से दर्शकों को फिल्म बर्दाश्त करना मुश्किल हुआ। वहीं, कहानी में मोटापे, रंग और हकलाहट का भी जमकर मजाक बनाया गया।
कारण 5: फिल्म रक्षा बंधन को रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर बायकॉट किया गया। वहीं, इस फिल्म के साथ आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज हुई, जिसकी वजह से रक्षा बंधन को नुकसान उठाना पड़ा। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म क्लैश होने से उसका असर पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ता ही है।
ये भी पढ़ें
135 करोड़ के घाटे में Laal Singh Chaddha, क्या अपनी लागत निकाल पाएंगी आमिर खान की फिल्म
5000 करोड़ की प्रॉपर्टी पर फूटी कौड़ी भी अपने बच्चों के नाम नहीं कर सकते सैफ अली खान, फंसा है 1 पेंच
8 Couples जिनके प्यार के आड़े नहीं आई उम्र, 1 ने तो बेटी से भी कम उम्र की लड़की को बनाया पत्नी
इश्कबाजी में NO.1 थे सैफ अली खान, अमृता सिंह को देखते किया था यह गंदा काम, फिर यूं मिला था सबक