- Home
- Entertainment
- Bollywood
- हाथ में नाती का खिलौना और छोटी बेटी के साथ बेहद खुश नजर आई हेमा मालिनी, सिम्पल लुक में दिखी
हाथ में नाती का खिलौना और छोटी बेटी के साथ बेहद खुश नजर आई हेमा मालिनी, सिम्पल लुक में दिखी
मुंबई. 71 साल की हेमा मालिनी बुधवार सुबह छोटी बेटी अहाना देओल और नाती डैरियन वोहरा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। हेमा हाथ में नाती का खिलौना लिए चल रही है। बड़े दिनों बाद बेटी के साथ नजर आई हेमा बेहद खुश दिखीं। इस दौरान हेमा के बाल खुले थे और उन्होंने बेहद सिम्पल सूट पहन रखा था। हेमा ने इस दौरान लाइट मेकअप कर रखा था। इसके बावजूद वे सुंदर दिख रही थीं।
| Updated : Feb 09 2020, 10:06 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
)
एयरपोर्ट पर हेमा मालिनी ने बेटी के साथ पोज दिए और वे किसी बात को लेकर खिलखिलाकर हंसती नजर आईं। बता दें कि हेमा राजनीति के साथ फिल्मों में भी एक्टिव हैं।
29
नाती और बेटी अहाना के साथ हेमा मालिनी।
39
अपने डॉगी को सीने से लगाकर घूमती नजर आई दिशा पाटनी।
49
कार्तिक आर्यन के साथ सारा अली खान।
59
धर्मेंद्र और हिमेश रेशमिया।
69
रेड प्रिंटेड फ्रॉक में स्पॉट हुईं कैटरीना कैफ।
79
ब्लैक ड्रेस, गॉगल लगाए नजर आई दीपिका पादुकोण।
89
जिम के बाहर बिना मेकअप में नजर आई शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत।
99
जुड़वा बेटियों के साथ करणवीर वोहरा की पत्नी।