- Home
- Entertainment
- Bollywood
- क्यों धर्मेंद्र से बात करते हुए हेमा मालिनी लेने लगी थी खर्राटे, एक्ट्रेस ने खुद बताई इसकी वजह
क्यों धर्मेंद्र से बात करते हुए हेमा मालिनी लेने लगी थी खर्राटे, एक्ट्रेस ने खुद बताई इसकी वजह
मुंबई. हेमा मालिनी बेटी ईशा देओल के साथ ईस वीकएंड द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगी। शो में हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र से जुड़े कई सीक्रेट शेयर किए। वहीं, धर्मेंद्र के साथ उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी ढेर सारी बातें की। इस मौके बेटी ईशा ने भी मम्मी-पापा से जुड़ी कई बातें बताई। बता दें कि ईशा ने हाल ही में एक किताब अम्मा मियां लिखी हैं। हेमा राजनीति में भी सक्रिय है वहीं, धर्मेंद्र अपने फॉर्महाउस में वक्त बिताते हैं। धर्मेद्र कभी कभार फिल्मों में नजर आ जाते हैं। धर्मेंद्र ने लाउफ में दो शादियां की है।
| Updated : Mar 23 2020, 10:29 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
शो में हेमा मालिनी ने वो किस्सा बताया जब वह धर्मेंद्र से बातें करते-करते सो गई थीं। और थोड़ी देर बाद धर्मेद्र को उनके खर्राटों की आवाजें आने लगी थीं। हेमा ने कहा कि उन्होंने रात भर शूटिंग की थी तो वो बहुत ज्यादा थक गई थीं। हेमा ने बताया कि प्यार भरी बातें भी एक हद तक ही अच्छी लगती हैं।
25
कपिल ने हेमा से पूछा कि क्या उन्होंने शादी के बाद कभी पंजाबी डिश नहीं ट्राई की? जैसे पराठे। इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि नहीं। फिर ने कपिल ने कहा कि धरम जी पंजाबी कल्चर से आते हैं। वहां से पराठे तो हमारे साथ ही जाते हैं। इस पर हेमा ने कहा कि जब वो हमारे यहां आते हैं तो उन्हें इडली सांभर खाना अच्छा लगता है।
35
हेमा मालिनी से बातचीत के दौरान कपिल ने पूछा कि हेमा जी आपने अपनी बेटियों के नाम बड़े प्यारे रखे हैं। ईशा और अहाना और नातियों के राध्या और मिराया। हेमा ने कहा कि बच्चे अगर दो हों तो इंसान सोच समझ कर नाम रखता है।
45
कपिल ने ईशा से पूछा कि क्या ये सच है कि आपकी एक दोस्त आपकी आवाज निकालकर फोन पर पति भरत से बात करती है? इस पर उन्होंने बताया कि मेरी एक दोस्त है जिसकी आवाज बिल्कुल मेरे जैसी है।
55
ईशा ने बताया कि मैं जब भरत से बात करते-करते कभी बोर हो जाती थी तो वो बात करना जारी रखती थी। ईशा ने कहा कि वे 2 मिनट से ज्यादा फोन पर करना पसंद नहीं करतीय़ कपिल शर्मा शो का ये खास एपिसोड आने वाले वीकेंड में टेलीकास्ट होगा।