- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सौतेली मां का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे सलमान खान, दिखी खान फैमिली की बॉन्डिंग
सौतेली मां का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे सलमान खान, दिखी खान फैमिली की बॉन्डिंग
मुंबई. खान परिवार में इन दिनों खुशियों का माहौल है। हाल ही में अर्पिता खान शर्मा-आयुष शर्मा, सलमा खान और सलीम खान की मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की गई और जल्द ही सलमान खान की बहन अर्पिता खान जल्द ही सभी को गुड न्यूज देने वाली हैं। वो दूसरी बार मम्मी बनने वाली हैं। इसके साथ ही गुरुवार को सलमान की सौतेली मां हेलेन का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16

पार्टी में खान फैमिली के अलावा करीबी दोस्त ही नजर आए। साथ ही इस दौरान खान फैमिली की बॉन्डिंग भी देखने के लिए मिली। खास बात तो ये है कि सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी पार्टी में दिखाई दीं।
26
इसके साथ ही हेलेन की बर्थडे पार्टी में सलमान खान, अर्पिता खान, आयुष शर्मा और अलावीरा खान दिखे।
36
खान फैमिली के अलावा हेलेन की बर्थडे पार्टी में वहीदा रहमान को भी पार्टी में स्पॉट किया गया। पार्टी में सभी ने कैजुअल अटायर यूज किए थे।
46
पत्नी सलमा खान संग सलीम खान नजर आए। बता दें, सलमा सलीम की पहली पत्नी हैं और सलमान, अरबाज, सोहेल और अलवीरा खान की मां हैं।
56
हेलेन के बर्थडे बैश में फैमिली संग सलमान खान ने पोज दिए। इस मौके पर सभी की खास बॉन्डिंग देखने के लिए मिली।
66
गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ सलमान खान।