- Home
- Entertainment
- Bollywood
- HBD Mahima Chaudhary : कैंसर से पहचानना हो गया था मुश्किल, कंगना रनौत के साथ 'इमरजेंसी' में दिखेगा नया अवतार
HBD Mahima Chaudhary : कैंसर से पहचानना हो गया था मुश्किल, कंगना रनौत के साथ 'इमरजेंसी' में दिखेगा नया अवतार
एंटरटेनमेंट डेस्क, HBD Mahima Chaudhary : बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ( Mahima Chaudhary) का आज यानि 13 सितंबर को जन्मदिन है। साल 1973 में उनका जन्म दार्जिलिंग में हुआ था। साल 1997 में सुभाष घई की फिल्म परदेस से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। यानि 24 साल की उम्र में वो फिल्मों में आ गई थी। परदेस सुपर-डुपर हिट फिल्म साबित हुई थी। लाइफ की गाड़ी पटरी पर पूरे रफ्तार से दौड़ ही रहीं थी कि अचानक एक दिन उन्हें पता चला कि वे कैंसर पेशेंट हैं। इसके बाद उनका फिल्मी करियर और पब्लिक लाइफ एकदम से बदल गई....
- FB
- TW
- Linkdin
)
शाहरूख खान, अमरीश पुरी सरीखे कलाकारों के बीच नवोदित एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने अपनी पहली फिल्म परदेस में अदाकारी का लोहा मनवा लिया था। इसके बाद तो उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
वहीं महिमा चौधरी जब लाइफ में सेटल हो ही रहीं थी, इस दौरान उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का पता चला, इसके बाद तो उनकी पूरी लाइफ ही बदल गई।
कैंसर से जूझने की जानकारी सबसे पहले सीनियर एक्टर अनुपम खेर को दी थी, वे उन्हें एक फिल्म में साइन करना चाहते थे, इसके लिए महिमा चौधरी ने मना कर किया था, वहीं उन्होंने अनुपम खेर से अपना दर्द बयां किया था।
अनुपम खेर ने इस संबंध में बताया था, कि वे अपनी 525वीं फिल्म 'द सिग्नेचर' में महिमा चौधरी को कास्ट करना चाहते थे। इस दौरान उन्हें महिमा के ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी मिली थी।
वहीं अनुपम खेर ने उस दौरान ये भी बताया था कि, 'महिमा चाहती थीं कि मैं उनकी कैंसर से लड़ाई की यात्रा को सबके सामने लाऊं। डैडी के लीड एक्टर ने कहा था कि महिमा तुम असली हीरो हो।
वहीं महिमा का लुक कैंसर की वजह से पूरी तरह से चेंज गया था। इलाज के दौरान उन्हें कीमोथैरेपी लेनी पड़ती थी, जिससे उनके बाल उड़ गए हैं। उनकी ऐसी हालात देखकर तो फैंस शॉक्ड रह गए थे।
महिमा चौधरी ने परदेस के अलावा 'बागबान,' 'डार्क चॉकलेट' 'धड़कन', 'कुरुक्षेत्र', जैसी फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवाया है।
महिमा चौधरी अब बॉलीवुड में स्वस्थ होकर वापसी कर चुकी हैं। वे कंगना रनौत की इमरजेंसी मूवी में एक बेहद बोल्ड और अलहदा किरदार निभाएंगी। दरअसल इमरजेंसी फिल्म में महिमा, पुपुल जयाकर का किरदार निभा रही हैं वो एक भारतीय सांस्कृतिक कार्यकर्ता और राइटर थीं। इस रोल में महिमा का गेटअप देखकर लोग सरप्राइज रह गए हैं।
और पढ़ें...
दो बार घर बसा चुकीं श्वेता तिवारी की 21 साल की बेटी को सलाह- 'शादी मत करना', खुद बताई इसकी वजह
कोई 5 साल चली तो कोई 27 साल से चल रही, बॉलीवुड की इन 10 फिल्मों ने बनाया सिनेमाघरों में रिकॉर्ड