- Home
- Entertainment
- Bollywood
- प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम के साथ 24 लाख की बाइक पर 'तारा वर्सेस बिलाल' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे हर्षवर्धन राणे
प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम के साथ 24 लाख की बाइक पर 'तारा वर्सेस बिलाल' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे हर्षवर्धन राणे
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'सनम तेरी कसम', 'पलटन' और 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर हर्षवर्धन राणे की अगली फिल्म 'तारा वर्सेस बिलाल' है। शनिवार को हर्षवर्धन ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया। इस मौके पर उनके साथ फिल्म के प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम, डायरेक्टर समर इकबाल और एक्ट्रेस सोनिया राठी भी नजर आईं। फिल्म का ट्रेलर अंधेरी स्थित टी-सीरीज के ऑफिस में लॉन्च किया गया। बता दें कि जॉन इस फिल्म को टी-सीरीज के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इवेंट में हर्षवर्धन राणे एक्ट्रेस सोनिया राठी के साथ 24 लाख की बाइक पर पहुंचे। वहीं इवेंट के दौरान जॉन ने बॉयकॉट बॉलीवुड के बारे में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया। वे बोले कि मैं यहां सिर्फ इस फिल्म के बारे में बात करने आया हूं। देखें, इस इवेंट से सामने आईं तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
सबसे पहले बात करें फिल्म की तो इसकी कहानी एक फेम शादी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फिल्म में राेमांस और इमोशंस के साथ-साथ कॉमेडी की भी जबरदस्त डोज है। समर इकबाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी। यहां क्लिक करके देखें फिल्म का ट्रेलर...
इवेंट में राणे बीएमडब्लू की आर आर सीरीज बाइक पर पहुंचे। इस बाइक की कीमत 18 से 24 लाख रुपए के बीच में हैं। बता दें कि राणे को बाइक्स का बहुत शौक है।
इवेंट में पहुंचे जॉन अब्राहम का लुक काफी चेंज नजर आया। नई हेयर स्टाइल के साथ-साथ जॉन थोड़े लीन भी नजर आए। बता दें कि जॉन अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे।
बात करें सोनिया की तो वे इवेंट में बेहद खूबसूरत नजर आईं। सोनिया को आप इससे पहले एकता कपूर के बेव शो 'ब्रोकन बट ब्यूटिफुल 3' में 'बिग बॉस' विनर सिद्धार्थ शुक्ला के अपोजिट देख चुके हैं।
बता दें कि पहले यह फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी पर अब यह 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।
और पढ़ें...
Exclusive Photos: मां के साथ हॉस्पिटल पहुंचे कार्तिक आर्यन, कभी बात करते तो कभी फोन चलाते नजर आए
विराट के नए रेस्त्रां में सलमान के इस रिश्तेदार ने दी पार्टी, अनन्या और रिया ने खींचा सबका ध्यान