- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Happy Diwali : रणबीर कपूर के दादा मनाते थे स्पेशल दिवाली, RK STUDIO में मनाया जाता था जश्न
Happy Diwali : रणबीर कपूर के दादा मनाते थे स्पेशल दिवाली, RK STUDIO में मनाया जाता था जश्न
एंटरटेनमेंट डेस्क, Ranbir Kapoor grandfather raj kapoor celebrate special Diwali in RK STUDIO : बॉलीवुड (Bollywood) में होली, दीवाली (Diwali) पर फिल्मों की रिलीज़ के लिए फिल्म मेकर बेचैन रहते हैं। वहीं इन त्यौहारों को बेहद खूबसूरती से फिल्माया भी जाता है। फिल्मों में दीवाली के पर्व को बड़ी ही भव्यता से फिल्माया जाता रहा है। कभी खुशी कभी गम जैसी बड़े बैनर की फिल्मों में मनाई गई दीवाली की आज भी मिसाल दी जाती हैं। दरअसल मुंबई में कई बड़े स्टूडियो में त्यौहारों को सेलीब्रेट करने का ट्रेंड है। इसमें रणबीर कपूर के दादा राज कपूर का आरके स्टूडियो भी शामिल है....
- FB
- TW
- Linkdin
)
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े शोमैन रहे राज कपूर (Raj Kapoor) की होली ही नहीं दिवाली भी सबसे शानदार होती थी । एक ज़माना था जब मुंबई में स्थित आर के स्टूडियो में दीवाली को धूमधाम से सेलीब्रेट किया जाता था। आरके स्टूडियो के दीवाली सेलीब्रेशन करने बड़ी हस्तियां पहुंचती थी। वहीं राजकपूर तो इस मौके पर अपने करीबियों को बड़ी गिफ्ट देते थे।
राज कपूर दोस्तों को देते थे महंगे गिफ्ट
दीवाली पर राज कपूर अपनी पूरी टीम और दोस्तो को बड़े-बड़े गिफ्ट दिया करते थे। इस लिस्ट में नरगिस, संगीतकार शंकर जयकिशन, गीतकार शैलेंद्र और हसरत जयपुरी, गायक लता मंगेशकर, मुकेश और मन्ना डे शामिल थे।
राजकपूर ने इस सुपरहिट टीम के साथ कई सुपरहिट फिल्में दीं थी। वहीं उनकी पूरी फैमिली सुपरस्टार से भरी हुई थी।
‘THE KAPOORS : THE FIRST FAMILY OF INDIAN CINEMA’ लिखने वाली जर्नलिस्ट मधु जैन ने ग्रेट शोमैन राज कपूर और उनके R K Studio के बारे में लिखा है, ‘राज कपूर की होली-दिवाली के मौके पर पार्टियों का यह स्टूडियो गवाह रहा है।
राज कपूर, ज्यादातर वक्त यहीं बिताते थे, यहां तक कि वे अपना जन्मदिन और तीज त्यौहार भी R K Studio में ही सेलिब्रेट करते थे।
ये भी पढ़ें-
'हैरी पोटर' फिल्मों के दिग्गज एक्टर का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
अमिताभ बच्चन और जॉनी डेप को लेकर फिल्म बनाने वाली थी यह डायरेक्टर, रेखा को इन्होंने ही बनाया था सेक्स गुरु
हेमा मालिनी एक फोन कॉल ने बर्बाद कर दी थी शाहरुख़ खान की सुहागरात, जानिए आखिर ऐसा क्या
BOX OFFICE DISASTER: 9 महीने में आई 15 फिल्मों से हुआ करोड़ों का घाटा, 2 ऐसी जो कमा पाई बस 10