- Home
- Entertainment
- Bollywood
- FLOP अक्षय-सलमान ने दी सबसे ज्यादा 100 करोड़ी मूवी, TOP 10 में जानें कौन-कौन, चौंका देगा 1 नाम
FLOP अक्षय-सलमान ने दी सबसे ज्यादा 100 करोड़ी मूवी, TOP 10 में जानें कौन-कौन, चौंका देगा 1 नाम
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज वाले दिन से सिनेमाघरों में अपना दबदबा बना कर रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 7 दिन के अंदर 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने वाली अजय की ये 13वीं फिल्म हैं। हालांकि, इस मामले में अजय अभी भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) से पीछे हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय-सलमान ऐसे स्टार्स है, जिन्होंने सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में दी है। आज आपको इस पैकेज में इंडस्ट्री के टॉप 10 स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में दी हैं, पढ़ें नीचे...
- FB
- TW
- Linkdin
)
रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड में अक्षय कुमार और सलमान खान दो ऐसे स्टार्स है, जिन्होंने सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में दी है। दोनों ने 15-15 सौ करोड़ी फिल्मों में काम किया है। टॉप 10 की लिस्ट में अजय देवगन के साथ शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर रणवीर सिंह के नाम भी शामिल है। इस लिस्ट में लास्ट नंबर पर अभिषेक बच्चन हैं।
सबसे पहले बात करते हैं अक्षय कुमार की। साल 2022 अक्षय के लिए अच्छा नहीं रहा। इस साल रिलीज उनकी चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। लेकिन 100 करोड़ी फिल्में देने में अक्षय का नाम लिस्ट में टॉप पर है। उनकी 15 फिल्में 100 करोड़ी रही हैं। इनमें राउडी राठौर, हॉलिडे, हाउसफुल 3, रुस्तम, टॉयलेट एक प्रेमकथा, गोल्ड, 2.0, मिशन मंगल जैसी फिल्में शामिल हैं।
इस लिस्ट में अक्षय कुमार को सलमान खान टक्कर दे रहे हैं। सलमान ने भी 15 सौ करोड़ी फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में दबंग, रेडी, बॉडी गार्ड, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, सुल्तान, किक, भारत, जय हो, दबंग 2, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धान पायो जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
अजय देवगन ने टॉप 10 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह बनाई है। उन्होंने करीब 13 सौ करोड़ी फिल्मों में काम किया है। इस लिस्ट में गोलमाल 3, सिंघम, बोल बच्चन, सन ऑफ सरदार, सिंघन रिटर्न्स, शिवाय, गोलमाल अगेन, रेड, टोटल धमाल, दे दे प्यार दे, तान्हाजी जैसी फिल्में हैं।
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने यूं तो कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्होंने करियर में 7 सौ करोड़ी फिल्में ही दी हैं। इन फिल्मों के नाम रा वन, डॉन 2, जब तक है जान, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, रईस हैं।
इस लिस्ट में रणवीर सिंह पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने फिल्मी करियर में 6 सौ करोड़ी फिल्मों में काम किया। उनकी ये फिल्में हैं राम लीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, सिम्बा, गली ब्वॉय, और 83।
ऋतिक रोशन ने अपने करियर में 6 सौ करोड़ी फिल्मों में काम किया है। 100 करोड़ कमाने वाली उनकी फिल्में हैं अग्निपथ, कृष 3, बैंग बैंग, काबिल, सुपर 30 और वॉर।
आमिर खान ने भी अपने करियर में 6 सौ करोड़ी फिल्मों में काम किया है। इस लिस्ट में उनकी गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके, ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान, दंगल जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
इस लिस्ट में रितेश देशमुख का नाम भी शामिल हैं, जो काफी शॉकिंग है। उन्होंने कुल 6 सौ करोड़ी फिल्मों में काम किया है। इनके नाम हाउसफुल 2, ग्रैंड मस्ती, एक विलेन, हाउसफुल 3, टोटल धमाल, हाउसफुल 4 हैं।
रणबीर कपूर ने अपने करियर में 5 सौ करोड़ी फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में बर्फी, ये जवानी है दीवानी, ऐ दिल है मुश्किल, संजू और ब्रह्मास्त्र के नाम शामिल हैं।
लिस्ट में 10वें नंबर पर अभिषेक बच्चन हैं, जिन्होंने महज 4 सौ करोड़ी फिल्मों में काम किया है। उनकी 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में हैं बोल बच्चन, धूम 3, हैप्पी न्यू ईयर और हाउसफुल 3।
ये भी पढ़ें
इसलिए कहते हैं वरुण धवन को हिट मशीन, 10 साल के करियर में 2 को छोड़ जिस मूवी में किया काम वो रही HIT
8 PHOTOS में देखें अंदर से इतना आलीशान और स्टाइलिश है मलाइका अरोड़ा का घर, हर कोना है क्लासी
30 साल में सुनील शेट्टी ने की 100 से ज्यादा फिल्में, दर्जनभर भी BOX OFFICE पर नहीं हो पाई HIT
1 रोल के लिए अपने शरीर तक से खिलवाड़ तक चुके हैं ये 6 स्टार्स, इस एक्टर की हालत देख उड़ गए थे होश