- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पलक मुछाल-मिथुन शर्मा की शादी की पहली तस्वीरें, इंस्टा पर लिखा स्पेशल पोस्ट
पलक मुछाल-मिथुन शर्मा की शादी की पहली तस्वीरें, इंस्टा पर लिखा स्पेशल पोस्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क, First pictures of Palak Muchhal Mithun Sharma wedding : सिंगर पलक मुच्छल रविवार को मुंबई में म्यूजिक कंपोजर मिथुन शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गई। इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरों को एक जैसे कैप्शन के साथ शेयर किया, जिसमें लिखा था, “आज हम दो सदैव के लिये एक हुए । शादी की तस्वीरों में पलक को लाल रंग के लहंगे में देखा जा सकता है जबकि मिथुन ने बेज रंग की शेरवानी पहनी है। उन्होंने अपनी दुल्हन से मेल खाने के लिए लाल रंग के स्टोल का इस्तेमाल किया। देखिए पलक मुच्छल और मिथुन शर्मा की शादी की तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
मैरिज इवेंट में पलक मुछाल ने रेड लहंगा पहना है, जिस पर गोल्डन वर्क किया गया था। वहीं उनके जीवनसाथी मिथुन ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है। वहीं उन्होंने पलक के लहंगा से मैच करते मैरून पगड़ी पहनी थी। वही इसी कलर का स्टॉल कैरी किया था।
तस्वीरों में दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। पलक दुल्हन के रूप में बेहद खूबसरत लग रही थी, वहीं, मिथुन भी व्हाइट शेरवानी में बेहद हैंडसम लग रहे थे।
पलक मुछाल और मिथुन शर्मा का शादी का उत्सव मुंबई के अंधेरी उपनगर में मुच्छल हाउस में हुआ। पलक और मिथुन केफैमिली मेंबर और क्लोज़ फ्रेंड इस शादी में मौजूद थे।
सिंगर तुलसी कुमार ने तस्वीरों पर रिएक्ट किया है, उन्होंने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, "❤️❤️❤️ आप दोनों इतनी खूबसूरत जोड़ी बना रहे हैं @palakmuchhal3 @mithoon11 ।"
वहीं सिंगर जसलीन रॉयल ने रेड हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया। वहीं सिंगर की शादी पर उनके फैंस और फॉलोअर्स ने शादी की शुभकामनाएं दी हैं।
पलक मुछाल और मिथुन शर्मा के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो पहले सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे। इन पिक्स को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया गया था।
पलक मध्यप्रदेश के इंदौर की निवासी हैं। वे बहुत सॉफ्ट दिल की हैं, वे हार्ट पेशेंट बच्चों के इलाज के लिए शो ऑर्गेनाइज़ करती रही हैं। इससे उनको बहुत खुशी मिलती है। जिस बच्चे के दिल का ऑपरेशन उनके सहयोग से होता है, वे उस बच्चे के परिजनों से बदले में बस एक गुड़िया गिफ्ट में लेती हैं। वे इस अपने खास कमरे में रखती हैं।
ये भी पढ़ें-
29 साल बाद मीनाक्षी शेषाद्रि का निकला गुबार, बताया दामिनी में सनी देओल के कारण 1 वजह से हुई परेशान
पवन सिंह की दूसरी पत्नी है दबंग परिवार से, ज्योति सिंह के साथ आसान नहीं होगा एक्टर का तलाक
डांसिंग क्वीन सपना चौधरी जाएंगी जेल ! धोखाधड़ी मामले में कोर्ट ने तय किए आरोप
उर्फी जावेद को है 'प्यार' की तलाश ! 'MTV Splitsvilla X4' में आएंगी नज़र, देखें पिक्स के साथ डिटेल