- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 75 करोड़ की Ram Setu के लिए अक्षय कुमार ने वसूली इतनी फीस, जैकलीन-नुरसत की रकम सुन होंगे शॉक्ड
75 करोड़ की Ram Setu के लिए अक्षय कुमार ने वसूली इतनी फीस, जैकलीन-नुरसत की रकम सुन होंगे शॉक्ड
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर लगातार फेल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी नई फिल्म राम सेतु (Ram Setu) के साथ दिवाली पर धमाका करने आ रहे हैं। फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिज ( Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharuccha) लीड रोल में हैं। डायरेक्टर अभिषेक शर्मा की इस फिल्म को 75 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। इसी बीच फिल्म की स्टारकास्ट की फीस को लेकर जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय ने फिल्म में काम करने के लिए जो फीस वसूल की है, उसे सुनकर किसी का भी सिर चकरा जाएगा। कहा जा रहा कि फिल्म के बजट का आधे से ज्यादा हिस्सा तो अक्षय की जेब में गया है। नीचे पढ़ें फिल्म राम सेतु में काम करने के लिए किस स्टार को कितनी फीस मिली...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

सबसे पहले बात करते हैं अक्षय कुमार की। राम सेतु अक्षय की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म में काम करने उन्होंने करीब 50 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा। ओटीटी पर रिलीज हुई एक फिल्म कटपुतली के अलावा उनकी बाकी रिलीज तीनों फिल्में बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन फ्लॉप साबित हुई।
फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में है। इस फिल्म में काम करने के लिए जैकलीना को 4 करोड़ रुपए मिले हैं। बता दें कि इससे पहले जैकलीन,अक्षय के साथ बच्चन पांडे में भी नजर आई थी।
बात नुसरत भरूचा की करें तो रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी फीस जैकलीन फर्नांडिज से कम है। कहा जा रहा है उन्हें 4 करोड़ रुपए मिले हैं।
रामसेतु फिल्म में अक्षय, जैकलीन और नुसरत के साथ सत्यदेव कांचराना, जेनिफर पिकिनाटो और नास्सर भी लीड रोल में हैं। सत्यदेव को 1 करोड़ रुपए फीस मिली है। वहीं, जेनिफर को 75 लाख और नास्सर को 45 लाख रुपए फीस दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम सेतु को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, ये कब स्ट्रीम होगी इसकी डेय सामने नहीं आई है।
बता दें कि फिल्म का प्रोडक्शन अरुणा भाटिया, महावीर जैन, आशीष सिंह, विक्रम मल्होत्रा, सुभास्करन और प्राइम वीडियो ने किया है। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी इस फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं।
ये भी पढ़ें
8 PHOTOS: आमिर खान ने छुपाया मुंह, सलमान की हीरोइन ने दिखाया जमकर स्वैग
ट्विस्ट-टर्न्स के कारण लड़ाई-झगड़े पर उतरी TV की ये ऑनस्क्रीन जोड़ियां, चकराया दर्शकों का माथा
सबसे ज्यादा कमाने वाली अक्षय कुमार की 10 लो बजट मूवी, 2 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में
गुस्से में सलमान खान तो बढ़ी दाढ़ी में दिखें अक्षय कुमार, बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये लव बर्ड्स भी
7 बंगले और 3500 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, कार-घड़ियां और पैन का भी शानदार कलेक्शन
जया ने रेखा को घर बुलाकर चली थी गहरी चाल, उस रात माइंड गेम खेलकर जीत गई अमिताभ बच्चन की पत्नी
400 Cr कमाने वाली PS-1 का हिंदी बेल्ट में निकला दम, अमिताभ बच्चन की Goodbye को लागत निकालना मुश्किल